धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुरू किया “जीरो प्लास्टिक बोतल” का काम नाम है, “कागज़ी बोतल”

आए दिन हम सभी ये ज़रूर पढते है कि, पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। लेकिन हममे से बहुत कम लोग ऐसे होते है, जो इसके लिए प्रयास करते है। लेकिन हम ये क्यों भूल जाते है कि ये धरती पर हमारे आने वाली पीढ़ियां भी रहेगी। और वो ये सब देखेगी, तो उनका जीवन कैसा होगा। क्योकि ये प्लास्टिक का इस्तेमाल करना किसी भी तरह से सतत विकास को अग्रसर नहीं हो सकता है। क्योकि प्लास्टिक वो ज़हर है, जो धीरे धीरे इस धरती को खत्म कर रहा है। वैसे तो इसके लिए बहुत सी संस्थाय इसके लिए कार्यरत है। लेकिन बहुत कम ही ऐसी संस्थाय है, जो कि बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण के बचाव के लिए कार्य कर रही है। और प्लास्टिक मुक्त बनने के लिए कई स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। और अपने स्तर पर एक अनोखी शुरुआत करके अपनी एक पहचान बना चुकी समीक्षा गनेड़ीवाल भी इससे पीछे नहीं है। समीक्षा गनेड़ीवाल ने देश को ही नहीं बल्कि इस दुनिया को ही प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए “कागज़ी” नाम का एक स्टार्ट अप शुरू किया है।

 नोएडा की रहने वाली समीक्षा गनेड़ीवाल ने कागज़ी की शुरुआत की
नोएडा की रहने वाली समीक्षा गनेड़ीवाल ने कागज़ी की शुरुआत की

 क्या है कागज़ी बोतल ब्रांड

बता दे कि नोएडा की रहने वाली समीक्षा गनेड़ीवाल ने इस दुनिया को प्लास्टिक मुक्त बनने के लिए एक बायोडिग्रेडेबल बोतल बनाकर एक अनोखी मुहीम शुरू की है। क्योकि ये बोतल पूरी तरह से बायो डिग्रेडबल है ,जो कि आसानी से नष्ट भी की जा सकती है। और इससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा। और ये बोतल काफी सस्ती और टिकाऊ भी कही जा सकती है जिसकी कीमत 20 से 22 रुपये बताई जा रही है।

समीक्षा ने "कागज़ी" के नाम से पेपर बोतल की शुरुआत की है
समीक्षा ने “कागज़ी” के नाम से पेपर बोतल की शुरुआत की है

इसे भी अवश्य पढ़े:- IIT कर रहे, बिहार के ये छात्र बेच रहे है चाय, चला रहे है अनोखा चाय स्टाल, नाम है IITian चायवाला

समीक्षा गनेड़ीवाल 2016 में शुरू किया कागज़ी स्टार्ट अप

समीक्षा गनेड़ीवाल ने हैदराबाद से MBA किया था। जिसमे उन्होंने कई eco प्रोजेक्ट्स पर काम किया था। और वो शुरू से ही प्लास्टिक का ऑप्शन खोज रही है लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था, क्योकि प्लास्टिक से बने हुए उद्पाद पर लोग बहुत समय से निर्भर है। और उनहोने इसी की तलाश करते हुए साल 2016 में शुरुआत की “पैकेजिंग सोलूशन्स”। जिसमे उन्होंने प्लास्टिक बोतल का विकल्प सोचा। और “कागज़ी” के नाम से पेपर बोतल की शुरुआत की है, जो कि भारत की पहली पेपर बोतल है। और पुरे तरीके से eco फ्रेंडली है।

ये बोतल पूरी तरह से बायो डिग्रेडबल है ,जो कि आसानी से नष्ट भी की जा सकती है।
ये बोतल पूरी तरह से बायो डिग्रेडबल है ,जो कि आसानी से नष्ट भी की जा सकती है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- 10 वी पास इस व्यक्ति ने किसानो के लिए बना डाला, थ्री व्हीलर बाइक वाला ट्रेक्टर, कीमत भी बहुत सस्ती है इसकी

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel