मज़दूर के बेटे ने किया बिहार बोर्ड में टॉप, हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान, सपना है आईएएस बनने का

अगर कुछ कर गुज़रने की चाह हो, तो व्यक्ति क्या नहीं कर सकता, बस आपकी इच्छा मजबूत होनी चाहिए, फिर चाहे कुछ भी हो जाये, मंज़िल तो मिल ही जाती है आज की कहानी एक ऐसे मज़दूर के बेटे की, जो कि घरो में टाइल्स लगाकर घर का खर्च चलते है, लेकिन उनका बेटा आज बिहार बोर्ड में टॉप करके उनका नाम रोशन कर दिया है। बिहार में जन्मे इस लाल का नाम है पवन कुमार, जो कि पुरे प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर टॉप कर चुका है, और नाम भी रोशन कर दिया है। पवन के पिता घरो घरो में जाकर टाइल्स लगाने का काम करते है। और पवन की ये सफलता उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

बिहार बॉर्ड में दूसरा स्थान हासिल करने वाला पवन कुमार के पिता पेशे से एक मज़दूर है
बिहार बॉर्ड में दूसरा स्थान हासिल करने वाला पवन कुमार के पिता पेशे से एक मज़दूर है

 पिता है मिस्त्री, और बेटा बन गया टोपर

बिहार बॉर्ड में दूसरा स्थान हासिल करने वाला पवन कुमार के पिता पेशे से एक मज़दूर है और पवन के पिता टाइल्स लगाकर छोटी मोटी ध्याड़ी कमाकर घर का खर्च चला पाते है। और पवन की इस सफलता से वो बहुत खुश है, और पवन की इस सोच को भी बदला है कि बिना ज्यादा संसाधन के पढ़ाई नहीं की जा सकती है। क्योकी आमतौर पर समाज की सोच रहती है, कि जिस बच्चे के पास सारी सुविधाये होती है, और जो टयूशन वगेरा लेते है, वही टोपर बन सकते है। लेकिन बता दे, कि पवन कुमार बहुत ही गरीबी में पला है। उन्होंने संसाधनो के अभाव में भी सफलता हासिल की है।

आयोजित बिहार बोर्ड परीक्षा में पवन कुमार ने सफलता हासिल की, बल्कि पुरे प्रदेश भर में दसूरा स्थान भी हासिल किया है। आयोजित बिहार बोर्ड परीक्षा में पवन कुमार ने सफलता हासिल की, बल्कि पुरे प्रदेश भर में दसूरा स्थान भी हासिल किया है।

पवन कुमार बिहार बॉर्ड में हासिल किया दूसरा स्थान

इस बार आयोजित बिहार बोर्ड परीक्षा में पवन कुमार ने सफलता हासिल की, बल्कि पुरे प्रदेश भर में दूसरा स्थान भी हासिल किया है। जिससे उनके घर में खुशियो का माहौल है, और ये उनके परिवार के लिए भी गर्व का क्षण है। क्योकि उनके पिता एक मिस्त्री का काम करते है, और संसाधनो के अभाव ने भी बिहार के इस लाल ने कमाल कर दिया है।

 पवन के पिता टाइल्स लगाकर छोटी मोती ध्याड़ी कामकर घर का खर्च चला पाते है।
पवन के पिता टाइल्स लगाकर छोटी मोती ध्याड़ी कामकर घर का खर्च चला पाते है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- बचपन से ही चली गयी थी आँखे, लोगो ने कहा, “ये अँधा है, इसे मरने दो”, दुनिया की परवाह किये बिना बनायीं पहचान, बना ली क�…

पवन बनना चाहते है आईएएस

पवन कुमार कहते है, कि उन्हें आईएएस अफसर बनना है, तो वो इसलिये रोज 5 घंटे पढता है। और पुरी मेहनत से पढ़ाई करके सफलता हासिल करेंगे । और आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है। उम्मीद है, कि पवन अपने मेहनत और लगन से अपना ये सपना हकीकत ज़रूर बनायेंगे।

इसे भी अवश्य पढ़े:- गरीबी में बीता बचपन, पिता थे साधारण चपरासी, मलिन बस्ती में बिताया जीवन, आज बन गए है आईपीएस अफसर, बढ़ाया पिता का मान

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel