IIT कर रहे, बिहार के ये छात्र बेच रहे है चाय, चला रहे है अनोखा चाय स्टाल, नाम है IITian चायवाला

आजकल बहुत से छात्र IIT से ग्रेजुएशन करके अपना करियर को उसी फील्ड में आगे बढ़ने के बजाए कोई दूसरा ऐसा स्टार्ट अप कर रहे है ,जिससे कि दुसरो को भी रोज़गार मिल सके। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्टूडेंट्स की कहानी सुनने जा रहे है। जिन्होंने iit किया हुआ है। लेकिन वो किसी तकनीकी फील्ड में करियर बनाने के बाजय सड़को पर चाय बेच रहे है। लेकिन ऐसा क्यों ? बिहार के IIT और IIM के छात्र भी एक नया और और अनोखा बिज़नेस स्टार्ट अप करने के लिए काफी फेमस हो चुके है। दरअसल ये छात्रों का एक समूह है। जो कुछ इस तरह के बिज़नेस आइडियाज को अपना रहे है। और हर कोई उनके इस बिज़नेस आईडिया को देखकर हैरान है। कि वो ऐसा क्यों कर रहे है। आईये जानते है आज की इस कहानी में IITian चायवाला की सफलता की कहानी के बारे में।

रणधीर कुमार ने खोला चाय स्टाल
रणधीर कुमार ने खोला चाय स्टाल

रणधीर कुमार ने खोला चाय स्टाल

जानकारी के मुताबिक मद्रास iit के छात्र डाटा साइंस बीएससी साइंस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट रणधीर कुमार ने। और उनके साथ देश के ओर भी युवा भी उनके साथ जुड़ रहे है। और उनका ये अनोखा चाय के स्टाल खोलने का आईडिया सभी को बहुत पसंद आ रहा है। और उनका विचार है कि वो देश के ओर भी हिस्सों में चाय का स्टाल खोलेंगे। और उन चाय स्टाल्स पर वो दूसरे लोगों को रोज़गार देंगे।
बिहार के छात्रो ने भी इसी कड़ी में अपने कदम बढ़ाये है। और उन्होंने स्टाल भी शुरू कर दिया ,जिसका नाम उन्होंने IITian चायवाला रखा है। जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

 बिहार के छात्रों ने स्टाल भी शुरू कर दिया ,जिसका नाम उन्होंने IITian चायवाला रखा है
बिहार के छात्रों ने स्टाल भी शुरू कर दिया ,जिसका नाम उन्होंने IITian चायवाला रखा है

इसे भी अवश्य पढ़े:-

समाज के असुलो के खिलाफ जाकर शुरू किया था , पापड़ बनाने का काम, आज बन गयी है 800 करोड़ की कम्पनी

बिहार के शहर आरा का है ये अनोखा IITian चायवाला स्टाल

बिहार के IIT के छात्र भी किसी से कम नहीं है। और उन्होंने भी बिहार के आरा इलाके में IITian चायवाला नाम से एक अनोखा स्टाल खोला है। जिसका नाम अनोखा होने के कारण भी सभी को बहुत पसंद आ रहा है। और यहां पर हर कोई चाय पीने आता है। और क्योकि इसका नाम IITian चायवाला है। तो तरह से साधारण से चाय वाला स्टाल से अलग ही दिखता है।

बिहार के शहर आरा का है ये अनोखा IITian चायवाला स्टाल
बिहार के शहर आरा का है ये अनोखा IITian चायवाला स्टाल

इसे भी अवश्य पढ़े:-यू पी के लाल का कमाल, पहले रेलवे में हुआ चयन, और अब बन गए है सूचना विभाग में वैज्ञानिक, छोटे से गाँव के है प्रभात ओझा

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel