उम्र है 11 साल लेकिन काम है बड़े बिजनेसमैन वाले, 6 ठी क्लास के इस छात्र ने बना डाला इतना शानदार सोफ्टवेयर,

आजकल के बहुत बच्चे या तो खेलने में होते है, या फिर पढ़ते है। लेकिन कुछ बच्चे मेधावी छात्र भी होते है, जो कि बहुत कम उम्र में बहुत से बड़े कमाल कर देते है। ऐसे ही एक मेघावी छात्र की कहानी लेकर आये है, जिनका नाम है मेधांश। जो कि कक्षा 6 में है। और 11 साल की उम्र में एक सॉफ्टवेयर कम्पनी के मालिक है। और एक कम्पनी के CEO है। और इतनी कम उम्र में इतने बड़े बड़े कमाल कर चुके है। कि आप सभी उनके कारनामे सुनकर हेरान हो जायेंगे। सोच में भी पड जायेंगे, कि कोई इतना छोटी उम्र का बच्चा इतने बड़े कमाल कैसे कर सकता है। वाकई हुनर की कोई कमी नहीं। और हुनर इतना है, कि उम्र को भी मात दे सकता है।आईये जानते है, 6 ठी कक्षा के इस मेधावी छात्र मेधांश की कहानी।

इस हुनरबाज़ और अनोखे गुणों वाले बच्चे का नाम मेधांश गुप्ता है । जो कि पंजाब के जालंधर से है।
इस हुनरबाज़ और अनोखे गुणों वाले बच्चे का नाम मेधांश गुप्ता है । जो कि पंजाब के जालंधर से है।

जालंधर पंजाब से है मेधांश

बता दे, कि इस हुनरबाज़ और अनोखे गुणों वाले बच्चे का नाम मेधांश गुप्ता है । जो कि पंजाब के जालंधर से है। उनहोने महज़ 11 साल की उम्र में एक सॉफ्टवेयर बनाकर अपने हुनर की पहचान करा दी है। और उनके कारनामें सुनकर सिर्फ और लोग ही हैरान नहीं है, बल्कि पूरा देश भी हैरान है। क्योकि इस उम्र में बच्चे को या तो खेलने कूदने को चाहिए होता है, या फिर वो पढ़ाई कर रहे होते है। लेकिन मेधांश नाम के इस छात्र के इस अनोखे के गुण को उनकी माता जी ने पहचानकर सही राह में मदद की। और जिसके कारण से वो आज यहाँ तक पहुंच पाए है। और मेधांश नाम का ये बालक एक एंटर प्रोकोडर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में CEO भी है। वाकई कमाल की बात है ये तो।

5 साल की उम्र से ही कर रहे है कंप्यूटर कोडींग
5 साल की उम्र से ही कर रहे है कंप्यूटर कोडींग

5 साल की उम्र से ही कर रहे है कंप्यूटर कोडींग

बता दे, कि जब मेधांश महज़ 5 साल के थे, तब से वह कंप्यूटर कोड़ींग सीख रहे थे। और कंप्यूटर के तकनीकी ज्ञान हासिल कर चुके है। ये बहुत समझने वाली बात होती है किसी भी अभिभावक के लिए कि वो एक सही उम्र में बच्चो के दिलचस्पी और हुनर के हिसाब से उनका मार्गदरशन करे।

मेधांश नाम के इस बालक के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज़ हो चूका है
मेधांश नाम के इस बालक के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज़ हो चूका है

इसे भी पढे :-भीख मांगकर ये दम्पत्ति करते थे गुज़ारा, भिखारी पति से नहीं देखी गयी पत्नी की परेशानी, भीख मांगकर खरीद ली मोपेड बाइक

दर्ज़ है इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

मेधांश नाम के इस बालक के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज़ हो चूका है। और मंचो पर सम्मानित भी किया जा चुका है , और बल्कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिल चुके है। और उन्हें वह सम्मानित कर चुके है।coding

इसे भी पढे :-कमाल कर दिया इस बेटी ने, बना डाला आर्टिफिशल प्लास्टिक, बस चार महीनो में ही खुद हो जाएगा नष्ट ये अनोखा प्लास्टिक

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel