Heeramandi Web Series Reviews : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज “हीरामंडी” ने तोड़े तमाम रिकॉर्ड्स, भंसाली ने किया खुलासा

Heeramandi Web Series Reviews : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार” जोरोसे नेटफ़्लिक्स पर छायी हुई है, दर्शकों से वेब सीरीज को काफ़ी प्रेम मिल रहा है। हालाँकि, आपको बता दिया जाये की यह संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज है। 

Heeramandi Web Series Reviews : जाने कितनी मुश्किल से बनी हीरामंडी 

हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार के बारे में बताते हुए फ़िल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बताया कि असल में वेब सीरीज बनाने में बहुत मुश्किल हुई। 18 साल से इस कहानी के साथ जी रहा हूँ और 14 साल से इसकी प्लानिंग कर रहा हूँ। लेकिन में इतना कहूँगा यह बहुत विशाल है। एक वीडियो में संजय लीला भंसाली ने कहा कि “हीरामंडी को बनाना एक ड्रीमिंग प्रोसेस था और इसे रिपीट नहीं किया जा सकता”। 

                                                Heeramandi : The Diamond Bazaar 
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली
रिलीज़ डेट 1 मई 2024
कास्ट मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा,संजीदा शेख,शर्मिन सहगल मेहता,तह शाह बदयुशा
कहानी की दिशा यह लाहौर के हीरा मंडी के रेड लाइट एरिया ज़िले में तवायफ़ों की लाइफस्टाइल पर आधारित है।
बजट 200 करोड़

डेविड बेकहम का थैंकयू नोट : मेज़बान सोनम और शाहरुख को डेविड बेकहम ने कहा शुक्रिया

हीरामंडी पर क्या बोले भंसाली

 

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज “ हीरमांडी : द डायमंड बाज़ार” 1 मई 2024 को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। इस वेब सीरीज को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है। और इसी के साथ अब दर्शक सीरीज के सीक्वल की भी बात कर रहे है । जिसका जवाब देते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा “मुझे लगता है की एक बार इसके बनने के बाद फिरसे कोई हीरमांडी नहीं बना पाएगा। हालाँकि, कोई क्या में खुद नहीं बना पाऊँगा क्योंकि यह बार ही होता है। 

 जानिए क्या है हीरमांडी : द डायमंड बाज़ार की कहानी 

संजय लीला भंसाली की सीरीज “हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार” 1 मई 2024 को रिलीज़ हो चुकी है। और अभी तक दर्शकों की तरफ़ से फ़िल्म को काफ़ी अचेसे रिव्यूज़ मिले है। यह कहानी देश की आज़ादी से पहले लाहौर में एक जगह है जिसका नाम हीरामंडी है, जिसे एक रेड लाइट के नाम से जाना जाता है। इस सीरीज में वहाँ की तवायफ़ों की ज़िंदगी के बारे में है, उनकी क़ुर्बानियाँ और उनकी ज़िंदगी के बारे में काफ़ी अच्छे से इस सीरीज में 8 एपिसोडीज़ में बताया गया है। 

ऐसे ही मनोरंजन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachar buddy पर विजिट करें।

FAQs :  Heeramandi : The Diamond Bazaar 

क्या हीरामंदी रियल स्टोरी है? 

हाँ  

हीरामंदी : द डायमंड बाज़ार कहा देख सकते है? 

नेटफ़्लिक्स 

हीरामंडी के डायरेक्टर कौन है? 

संजय लीला भंसाली 

 

Join WhatsApp Channel