ब्यूटी कम्पनी और पर्सनल केयर का ब्रांड Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर हुई अमीरों की लिस्ट में शामिल

इन दिनों ब्यूटी पार्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की इतनी डिमांड हैं, कि हर कोई इसमें अपना करियर बनाना चाहता हैं, और काफी हद तक उसमें लोग सफल भी हो रहे हैं, और कई ब्यूटी ब्रांड पहले से ही मार्किट में उतर चुके हैं, और उनकी अच्छी खासी पहचान बनी हुई हैं, और एक ऐसी ही ब्यूटी ब्रांड और पर्सनल केयर ब्रांड हैं फाल्गुनी नायर- “नायका” के , आपने कहीं न कहीं पर nykaa के ब्यूटी ब्रांड्स तो ज़रूर देखे होंगे, और इनके बॉन्ड्स इतने अच्छे होते हैं, कि खास और मशहूर सेलेब्रेटी भी इनका इस्तेमाल करते हैं, और इनकी तारीफ करते हैं.,बल्कि कैटरीना कैफ जो कि मशहूर अदाकारा हैं, वो भी इस ब्रांड का इस्तेमाल और ऐड शूट करती रहती हैं, और nykaa के कुछ खास इवेंट्स में भी शामिल हो चुकी हैं !

ऐसे शुरू हुआ नायका ब्रांड
ऐसे शुरू हुआ नायका ब्रांड

इसे भी अवश्य पढ़े:- चंद्रकांत पटेल जिसने बदल दिया गुजरात का इतिहास, और US में होटल खरीदने वाले पहले भारतीय मालिक बने

ऐसे हुई थी Nykaa की शुरुआत

बता दे कि nykaa ब्रांड की शुरुआत साल 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी, वो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में कार्यरत थी, और उन्होंने 2012 में nykaa को शुरू करने की सोची और सबसे अलग ब्यूटी ब्रांड्स और पर्सनल केयर के ब्रांड्स के रूप में Nykaa को लांच किया, और आज वो सफलता की ऊँची बुलंदियों पर हैं, और दुनिया की सबसे पहली सेल्फ मेड बिज़नेस वीमेन की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं !

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में दर्ज़ हुआ फाल्गुनी का नाम
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में दर्ज़ हुआ फाल्गुनी का नाम

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में दर्ज़ हुआ फाल्गुनी का नाम

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार फाल्गुनी नायर का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया हैं, और वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिनकी नेट वर्थ काउंटिंग के हिसाब से 6 बिलियन डॉलर्स हैं, यानि करीब 3300 करोड़ रुपए हैं, जो कि उन्हें सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में ले आया हैं, और फाल्गुनी नायर सबसे अमीर सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं !

कम्पनी ने किया था अपना IPO लांच
कम्पनी ने किया था अपना IPO लांच

फाल्गुनी नायर- “नायका” कम्पनी ने किया था अपना IPO लांच

बता दे कि कुछ ही समय पहले Nykaa ने अपना IPO लांच किया था, जिसमें उनके शेयर मार्किट प्रवेश करते ही उनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार चला गया हैं, और फाल्गुनी नायर ने भी इसी के चलते दुनिया के सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं!

फाल्गुनी नायर सबसे अमीर सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं !
फाल्गुनी नायर सबसे अमीर सेल्फ मेड फीमेल बिलिनेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं !

2014 में खुला था पहला फाल्गुनी नायर- “नायका” स्टोर

वैसे तो ये कम्पनी ने 2012 में शुरू की गयी थी, लेकिन भौतिक रूप से भी इसका एक स्टोर खोला गया था, जो कि साल 2014 में खोला गया था, और आज nykaa इतना फेमस ब्रांड बन चुका हैं, कि इसके पुरे देश भर में 40 से ज्यादा शहरों में करीब 80 से भी ज्यादा nykaa स्टोर्स खुल चुके हैं !

इसे भी अवश्य पढ़े:- जानिए दुनिया के सबसे सफल ग्रोसर्स स्टोर में शामिल हो चुके Big-Basket की कहानी, 500 मिलियन से ज्यादा हैं, प्रति वर्ष का राजस�…

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy.com  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel