Education Loan : क्या लिया है आपने 3 लाख का एजुकेशन लोन, जानिये कितने रुपये पड़ सकते हैं चुकाने?

क्या अपने भी लिया है एजुकेशन लोन, क्या ली थी अपने जानकारी कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे बादमें। एजुकेशन लोन के बारे में बताने के लिए उसकी विशेष शर्तें और व्याज दरें आवश्यक होती हैं। लोन के लिए अप्लाई करते समय यह भी जानना जरूरी होता है , की उसे चुकाने के लिए हमे कितना एक्स्ट्रा पैसा देना होगा।

शिक्षा श्रण : क्या होता है एजुकेशन लोन 

शिक्षा ऋण एक प्रकार का ऋण होता है जो छात्रों को उनकी शिक्षा की व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह ऋण छात्रों को उनकी पढ़ाई के खर्च के लिए संबंधित ऋण प्रदाता से लिया जाता है। छात्र अगर अब्रॉड किसी खास कोर्स के लिए जाना चाहते है तो , वे इस लोन का लाभ उठा सकते हैं। 

एजुकेशन लोन रिटर्न पॉलिसी : 

शिक्षा के लिए जो लोन लिया जाता है, जब पढ़ाई के लिए पैसे कम पड़ जाते है तब सब यही सलाह देते है लोन लेलो। लेकिन अन्य लोन की तरह ही एजुकेशन लोन में भी नियम कायदे होते है, जिनमे से एक “रिटर्न पॉलिसी ” है। जब आप लोन लेते हो तो उससे कई ज्यादा आपको चुकाने पड़ते है इंटरेस्ट के तौर पर। इसलिए जब भी अप्लाई करो तब सारी जानकारी लेने के बाद ही आगे बढे। 

कितना लगता है इंटरेस्ट : एजुकेशन लोन 

यह तो हम बखूबी जानते है “जितना काम इंटरेस्ट उतना अच्छा लोन”। लोन का इंटरेस्ट सब बैंक्स में अलग अलग होता है , हालांकि एक अच्छे लोन इंटरेस्ट रेट 8 से 11 % तक होते है। 

  • SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे एजुकेशन लोन के लिए  8 से 11% का ब्याज लगाता है।
  • PNB : पंजाब नेशनल बैंक मे अगर लोन 30लाख या इससे कम है तो 8.75% का ब्याज लगाया जाता है , हालंकि ब्याज अमाउंट पर निर्भर होता है।
  • ICICI : आईसीआईसीआई बैंक में एक करोड़ तक के लोन में 9 से 10% तक तक ब्याज लगाया जाता है , जिसका समय  8 से 10 साल के लिए होता है। 

एजुकेशन लोन के लिए  कितने रुपये पड़ सकते हैं चुकाने? 

लोन का लाभ तभी उठाए जब आपको इंटरेस्ट और वापिसी में कितना देना होगा उसकी भरपूर जानकारी हो। कितना पैसे देना होगा यह आप एजुकेशन लोन कैलकुलेटर से पता कर सकते है। इसके कुल रकम, ब्याज रेट और कुल कितना अमाउंट वापिस करना होगा इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

UPSSSC PET Exam 2023

Education Loan : इंपोर्टेंट डॉक्युमेंट्स

  • आईडी प्रूफ 
  • एड्रेस प्रूफ
  • आय और बैंक विवरण
  • बैंक खाते का ब्याज की दर का स्थायी पता
  • प्रमाणित किया गया छात्रवृत्ति या प्राधिकृत शैक्षिक ऋण

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा और आप ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ना चाहते है तो samacharbuddy को विजिट करें।

एजुकेशन श्रण : FAQs

कौन-कौन से प्रकार के शिक्षा ऋण होते हैं?

सेक्योंडरी लोन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए होता है

ऋण के लिए पात्रता क्या होती है?

 आय और पिछली शैक्षिक योग्यता के आधार पर मापी जाती है। 

ऋण के आवेदन कैसे किये जा सकते हैं?

 छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीके से जमा कर सकते हैं। 

क्या ऋण के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है?

कुछ बैंक ऋण के लिए क्रेडिट स्कोर की जाँच कर सकते हैं, लेकिन  सभी बैंकों  के लिए लागू नहीं होता है।

 

 

Join WhatsApp Channel