क्या विकास के नाम पर हो रहा है धर्म का मज़ाक?, 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चलाया बुलडोज़र, मंदिर को बना डाला खंडहर

जैसे जैसे विकास की दशा आ रही है, वैसे ही कुछ बदलाव भी आ रहे है। और अतिक्रमण जैसी क्रियांए आजकल तेजी से किया जा रहा है। लेकिंन इसमें मानवीय भावनाओ का भी हास हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अलवर जिले में, जहाँ पर एक 300 साल पुराने शिवा मंदिर को तोड़ दिया गया। वो भी अतिक्रमण के नाम पर। अब विकास होना ज़रूरी है ये माना जा सकता है। लेकिन ये बात कहाँ तक सही है, कोई भी सरकार या व्यक्ति मानवीय धार्मिक भावनाओ को हास पहुचाए, और बल्कि भारतीय सभ्यता को भी हानि पहुचाए ? क्योकि ये बात कुछ हद तक गलत ही है। क्योकि किसी भी पूरा वस्तु का अपना एक महत्व होता है। और एक अस्तित्व होता है। और उसका इस तरह से विकास के नाम पर हास हो जाय, ये बात सही नहीं है।

देश के कई राज्यों में चल रहा है बुलडोज़र अभियान
देश के कई राज्यों में चल रहा है बुलडोज़र अभियान

देश के कई राज्यों में चल रहा है बुलडोज़र अभियान

देश के कई राज्यों में अतिक्रमण अभियान चल रहा है ,जिसमे अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजधानी दिल्ली में कई दुकानें, घरों आदि पर बुलडोज़र चलाया जा चुका है। और भी इस अभियान के लपेटे में आने बाकि है। लेकिन सरकार को विकास कार्य के लिए नहीं रोक रही है, बल्कि इस विकास के लिए हो रहे अतिक्रमण के चक्कर में हुए मंदिर के नुकसान से आहत है। क्योकि 300 साल पुराना ये शिव मंदिर भक्तो की आस्था का महवत्वपूर्ण केंद्र था, जिसे प्रशासन ने तहस नहस कर दिया।

ये प्रसिद्ध शिव मंदिर जो कि करीब 300 साल पुराना है। राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ है।
ये प्रसिद्ध शिव मंदिर जो कि करीब 300 साल पुराना है। राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ है।

राजस्थान में स्तिथ है ये शिव मंदिर

बताया जा रहा है कि, ये प्रसिद्ध शिव मंदिर जो कि करीब 300 साल पुराना है। राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ है। और प्रशासन के अतिक्रमण अभियान के चलते इस मंदिर को भी विकास की बाधा मानते हुए तोड़ दिया दिया गया। और इसके अलावा अतिक्रमण की तरफ से करीब 150 दुकाने भी तोड़ी जा चुकी है। और इस मंदिर को लेकर जब सवाल किया गया, तो प्रशासन का कहना है कि “ये मंदिर विकास के मास्टर प्लान में एक बाधा बन रहा था। जिस कारण इसे तोडना पड़ा”।

कई राज्यों में अतिक्रमण अभियान चल रहा है
कई राज्यों में अतिक्रमण अभियान चल रहा है

इसे भी अवश्य पढ़े:- 11 तरह के भारी वाहनों के लाइसेंस है राधामणि अम्मा के पास, उम्र है 71 साल की, और बन गयी है एक सफल ड्राइवर

भाजपा नेता ने कही ये बात

बता दे कि भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना पर अपनी एक टिप्पणी दी है, उन्होंने कहा है कि, “राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर, करौली और जहांगीरपुरी पर आसूं बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़म ” .उनके इस बात से भले ही राजनीती कटाक्ष भाव दिखता हो, लेकिन ये वाकई धर्म की मान्यता के खिलाफ है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- 15 साल से कर रही है अपने गाँव की सेवा मतिल्दा कुल्लू, मिला फ़ोर्ब्स की सूची में स्थान, बन गयी है भारत की तीसरी ताकतवर म

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel