शादी शुदा महिलाओं के लिए है प्रेरणा ये महिला, शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पढ़ाई का जूनून, और 7 साल तक किया कड़ा सघंर्ष और बन गयी सरकारी डायट टीचर

आपने कई ऐसे युवाओं की संघर्ष भरी दास्ताँ सुनी होगी, जिन्होंने न सिर्फ संघर्ष किया। बल्कि ऐसी मुश्किलों का भी सामना कुछ ऐसे किया उनकी कहानी दास्ताँ ही बन गयी है। वैसे हमारे देश मे महिलाए भी किसी से कम नहीं हैं। हमेशा पुरषों से कंधे से कन्धा मिलाकर चलती है। और कई बार उनसे भी अच्छा काम काम कर देती है हर क्षेत्र में आगे ही रहती है। आज हम बात कर रहे है एक ऐसी महिला की, जिनका नाम है अलका शर्मा ! जिन्होंने न सिर्फ एक मिसाल पेश की, बल्कि वो उन शादीशुदा महिलाओं के लिए भी प्रेरणा श्रोत है। जो ये सोचती है कि एक औरत की ज़िंदगी शादी के बाद रुक जाती है। और उसका जीवन बच्चे होने के बाद ठहर जाता है। और उसकी पहचान नहीं होती।

अलका की शादी के एक साल के बाद एक बेटी भी हुई
अलका की शादी के एक साल के बाद एक बेटी भी हुई

फैज़ाबाद की रहने वाली है अलका शर्मा

अलका  फैज़ाबाद (वर्तमान आयोध्या) की रहने है। और उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करके एक नया मुकाम हासिल किया है। और सफलता की एक नयी दास्ताँ रच दी है। बता दे कि अलका शर्मा जी ने न सिर्फ यूपीपीसीएस की परीक्षा को पास किया। बल्कि उसमे अच्छी खासी रैंक भी हासिल की है। जो वाकई अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

2013 में हुई थी अलका की शादी
2013 में हुई थी अलका की शादी

2013 में हुई थी अलका शर्मा की शादी

बता दे कि अलका  एक शादी शुदा महिला है। और उनकी शादी साल 2013 में हो गयी थी। और घर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण वो कभी भी अपने पढ़ाई को घंटो में नहीं गिन पायी थी। और उन्हें शादी के एक साल के बाद एक बेटी भी हुई। जिसकी जिम्मेदायां भी उनके लिए कम नहीं थी। और उसकी स्कूलिंग और पढ़ाई को साथ में मैनेज करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।

इसे भी अवश्य पढ़े:- बिहार का ये 64 साल का किसान उगा रहा है, मैजिक राइस, जो बिना किसी ईंधन के पकेंगे सिर्फ सादे पानी में

अलका शर्मा जी ने न सिर्फ यूपीपीसीएस की परीक्षा को पास किया। बल्कि उसमे अच्छी खासी रैंक भी हासिल की है
अलका शर्मा जी ने न सिर्फ यूपीपीसीएस की परीक्षा को पास किया। बल्कि उसमे अच्छी खासी रैंक भी हासिल की है

डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर हुआ है अलका शर्मा का चयन

अलका शर्मा ने अपनी UPPCS की तैयारी साल 2017 से शुरू कर दी थी। और उन्होंने पुरे जी जान से अपने घर की पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी तैयारी पर भी ध्यान दिया। अलका ने UPPCS प्री की परीक्षा तो क्लियर कर ली थी। मगर वो मेंस क्लियर नहीं कर पायी। जो की उनके लिए एक बहुत बड़ा तनाव था। लेकिन अलका ने हार नहीं मानी। और प्रयास करती रही।

IAS PREP ACADEMY के ओम पाण्डेय ने किया सपोर्ट

वैसे तो अलका शर्मा ने अपनी ज्यादातर तैयारी खुद से ही की है। लेकिन उन्हें तैयारी ओर अच्छा बनाने में उनका साथ दिया IAS PREP ACADEMY के ओम पाण्डेय सर जी ने। जिन्होंने अलका को बहुत ही अच्छे से इस परीक्षा के लिए न सिर्फ होंसला दिया। बल्कि तैयारी भी करवाई। और आज खुद की मेहनत और सही मार्ग दर्शन की बदौलत अलका आज डायट प्रवक्ता के पद पर चयनित हो गयी है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- पिता ने जूते गांठकर पढ़ाया ,और माँ ने की मज़दूरी, झेले कई जाति संघर्ष और आज दे रहे है 4 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को रोज़गार

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बड्डी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel