New Maruti Suzuki Swift 2024 : लॉंच हुई सस्ती और अच्छी नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट, जाने क़ीमत और फ़ीचर्स

New Maruti Suzuki Swift 2024 : मारुति सुज़ुकी ने स्विफ्ट का न्यू वर्शन लॉंच कर दिया है , जिसमे आपको न्यू फ़ीचर्स के साथ साथ प्राइस भी थोड़ी ऊपर नीचे मिलेगी। लेकिन यह फ़ीचर्स आपको दूसरी कार में मिलना मुश्किल है। जानिए सस्ती और अच्छी मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के बारे में कुछ ज़रूरी बातें। 

New Maruti Suzuki Swift 2024 : फ़ीचर्स के बारे में जानकारी 

आपको बता दें की इस गाड़ी में जो न्यू फ़ीचर्स है वो मारुति सुज़ुकी की अन्य कई गाड़ियों में नहीं है। ऑटोमोबाइल इंडिस्ट्री में कार के काफ़ी चर्चे हो रहे है। इतना ही नहीं बल्कि लोगो को भी पसंद आ रही है। बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक कार के फ़ीचर्स अलग है। 

नाम मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 2024
मैक्स पॉवर 82 HP
मैक्स टार्क 108 nm
इंजन सीसी 1197 cc
टॉप स्पीड 200 KMPH
माइलेज 24.8 kmpl से 25.75 kmpl
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37-42 Liters
एयरबैग 6

2024 KTM RC 125 

न्यू मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट में फ्लैट बॉटम स्टायरिंग व्हील है और 9 इंच इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल आर बहुत कुछ है। हालाँकि, इस न्यू ब्रांड मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट में 6 एयरबैग है , थ्री – पॉइंट सफ़ेल्ट बेल्ट और एक नया सस्पेंशन सिस्टम है जो कार की सेफ्टी को बढ़ाता है। 

New Swift On Road Price In India 

 

मारुति सुज़ुकी द्वारा कार की प्राइस में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए है क्योंकि इस कार की ख़ासियत ही है कम दमों में बेस्ट कार जो की मिडल क्लास लोग भी अफ़्फोर्ड कर पाये। 

  • भारत के अलग अलग राज्यो में शोरूम के हिसाब से की प्राइस में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। 
  • न्यू मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 2024 की नयी दिल्ली में प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये तक उपलब्ध है। 
  • आरटीओ और इन्शुरन्स मिलकर कार कायों रोड क़ीमत कुछ 7 से 10 लाख रुपये तक होगी। 
  • अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से प्राइस में अंतर भी आ सकता है। 

ऐसे ही और इंफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachar buddy पर विजिट करें। 

FAQs : New Maruti Suzuki Swift Car 2024 

न्यू मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की शोरूम प्राइस कितनी है? 

6.49 लाख रुपय से 9.65 लाख रुपये 

नयी लॉंच मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की ऑन रोड प्राइस कितनी है? 

7 लाख से 10 लाख रुपये 

मारुति सुज़ुकी द्वारा लॉंच स्विफ्ट कितने कॉलर में उपलब्ध है? 

नयी मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट में न्यू फ़ीचर्स क्या है? 

6 एयर बैग 

Join WhatsApp Channel