जानिए दुनिया के सबसे सफल ग्रोसर्स स्टोर में शामिल हो चुके Big-Basket की कहानी, 500 मिलियन से ज्यादा हैं, प्रति वर्ष का राजस्व

आज दुनिया में आप किसी भी कोने में हो, आज घर बैठे कोई आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं, और वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री आज कल बहुत ट्रेंडिंग हैं, और इसके लिए कई ऑनलाइन साइट्स अवेलेबल हैं, जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और ओर भी कई सारी साइट्स, लेकिन कुछ ऐसी और एप्प्स हैं, जिसके माध्यम से आज हर इंसान कुछ न कुछ खरीदारी करता ही रहता हैं, और खाने पीने से लेकर हर चीज़ आज इंटरनेट पर मंगवाई जा सकती हैं, और ये आजकल इतना आसान हो गया हैं, कि छोटे से छोटा बच्चा भी इसे आसानी से उपयोग कर सकता हैं, और ऐसे सफल होने की एक कहानी हैं, बिग बास्केट ग्रोसर्स स्टोर की, जिसने आज इतनी तरक्की कर ली हैं, कि साल का टर्न ओवर ही करीब 500 मिलियन से ज्यादा हैं, और अब ये  बिग बास्केट-ग्रोसर्स प्लेफॉर्म की ओनरशिप टाटा के पास भी हैं!

बिग बास्केट के संस्थापक सदस्य
बिग बास्केट के संस्थापक सदस्य

इसे भी अवश्य पढ़े:- upsc की तैयारी छोड़ अचानक शुरू किया चाय का ये बिज़नेस इन दो युवकों ने और बना डाला चाय सुट्टा बार

बिग बास्केट के फाउंडर मेंबर्स

बिग बास्केट आज एक काफी बड़ा ग्रोसर्स का प्लेफॉर्म हैं, और यहाँ पर आपको दिन भर की सारी वस्तुएं मिलेगी चाहे फिर वो दिन भर में सफाई की चीज़े हो, या फिर खाने पीने की ही कोई चीज़ हो, या फिर बच्चे की कोई चीज़ हो,या फिर किसी बुजुर्ग का कोई सामान हो, आपको यहाँ ज़रूरत की हर चीज़ मिलेगी, और ये बिग बास्केट-ग्रोसर्स प्लेफॉर्म  शुरू करने का श्रेय जाता हैं, इनके संस्थापक जो कि हैं-वीएस सुधाकर, हरि मेनन, वीएस रदे मेश, विपुल पारेख और अभिनय चौधर, जिन्होंने बिग बास्केट अक्टूबर 2011 में शुरू किया था, और उन्होंने इसी उददेश्य से ही इसकी इसी उद्देश्य से इसकी शुरूआत की थी आपको ज़रूरत की हर चीज़ मिले !

बेंगलुरु में हैं बिग बास्केट का मुख्यालय
बेंगलुरु में हैं बिग बास्केट का मुख्यालय

बेंगलुरु में हैं बिग बास्केट-ग्रोसर्स प्लेफॉर्म का मुख्यालय

बता दे, कि बिग बास्केट की शुरुआत बेंगलुरु में हुई थी, और इसका मुख्यालय भी बेंगलुरु में ही स्तिथ हैं, और आज बिग बास्केट की ब्रांचेज आपको हर स्टेट में मिल ही जायेगी, और बिगबास्केट की साइट पर भी आप कुछ भी ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते हैं, चाहे आप देश के कसी भी कोने में हो, आप तक आपकी वस्तु समय से पहुंच जाएगी, ऐसा विश्वास पाने के बास्केट लिए बिग बास्केट के मेंबर्स ने काफी प्रयास किये हैं, जिसका परिणाम सफल हैं!

बिग बास्केट ने किया टाटा के साथ हिस्सेदारी
बिग बास्केट ने किया टाटा के साथ हिस्सेदारी

बिग बास्केट-ग्रोसर्स प्लेफॉर्म ने किया टाटा के साथ हिस्सेदारी

हाल में मिली रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कम्पनी ने 64 % हिस्सेदारी के साथ ओनरशिप ली हैं, और उन्हें ये ओनरशिप बहुमत से प्राप्त हैं, और इसी के साथ बिग बाज़ार मुल्यांकन लगभग 1.85 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया हैं, और इसीलिए बिग बाजार आज एक ब्रांड हैं, और एक बढ़िया और विश्वसनीय साइट भी हैं, जहाँ पर आपको ग्रोसर्स के टॉप ब्रांड्स का सामान खरीदने को मिलेगा, और वो भी ऑनलाइन घर पर बैठे बैठे हुए !

आप big basket साइट के माध्यम से को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं
आप big basket साइट के माध्यम से को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं

इसे भी अवश्य पढ़े:- चंद्रकांत पटेल जिसने बदल दिया गुजरात का इतिहास, और US में होटल खरीदने वाले पहले भारतीय मालिक बने

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy.com  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel