चंद्रकांत पटेल जिसने बदल दिया गुजरात का इतिहास, और US में होटल खरीदने वाले पहले भारतीय मालिक बने

आज भारत के वैसे तो हर हिस्से में कोई न कोई अनोखी कामयाबी की दास्ताँ हैं, लेकिन भारत के एक राज्य गुजरात में बहुत से ऐसे अनोखे बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपना व्यापार भारत में फैलाया हैं, बल्कि पूरी शान और शौकत से इंडिया के बाहर भी अपना व्यापार फैलाया हुआ हैं, और देश का नाम वहां भी ऊँचा किया हुआ हैं, ऐसे ही एक गुजराती भारतीय चंद्रकांत पटेल उर्फ़ “चान पटेल”, जिनके नाम दर्ज़ हैं पहले ऐसे भारतीय होने का ख़िताब, जिन्होंने न सिर्फ सबसे पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में होटल खरीदा, बल्कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ़ टेक्सेस की स्थापना भी की, आज उनकी नेट वर्थ 300 बिलियन से भी ज्यादा हैं, और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं !

इसे भी अवश्य पढ़े:- बिज़नेस शुरू करने के लिए छोड़ी अच्छी खासी नौकरी, और आज 40 करोड़ का बिज़नेस कर रहे हैं, भरत कालिया

उच्च शिक्षा के लिए गए थे US
उच्च शिक्षा के लिए गए थे US

चंद्रकांत पटेल उर्फ़ “चान पटेल”- उच्च शिक्षा के लिए गए थे US

बता दे कि चंद्रकांत पटेल जो कि एक गुजराती भारतीय हैं, वो उच्च शिक्षा के लिए भारत से बाहर सात समुंद पार गए थे, और वहां पर आगे की अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करके कुछ कार्य करना चाहते थे, और उन्हें वहां पर वर्तमान में बंद हो चुकी घरेलू एयरलाइन “ब्रैनिफ इंटरनेशनल” में एक कार्यकारी के रूप में एक जॉब मिल गयी, और उन्हें आमदनी का एक जरिया मिल गया, और उनके परिवार मे उनकी पत्नी और उनके चार बच्चे भी हैं, जो उनके साथ ही वहां पर रहते थे !

चान पटेल जी अपने परिवार के साथ US में ही रहते हैं
चान पटेल जी अपने परिवार के साथ US में ही रहते हैं

1976 में उन्होंने अलामो प्लाजा होटल कोर्ट्स डलास को खरीदा

1976 में उन्होंने अलामो प्लाजा होटल कोर्ट्स डलास को खरीद, और ऐसा करने वाले वो पहले गुजराती और पहले भारतीय भी थे, और US में सबसे पहले होटल खरीदने का श्रेय भी उन्ही को जाता हैं, और ये वाकई हमारे देश के लिए भी गर्व की बात हैं, क्योकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने ऐसा कभी नहीं किया हैं!

एयरलाइन की नौकरी छोड़कर किया उद्यम
एयरलाइन की नौकरी छोड़कर किया उद्यम

चंद्रकांत पटेल उर्फ़ “चान पटेल” एयरलाइन की नौकरी छोड़कर किया उद्यम

चंद्रकांत पटेल जिसने बदल दिया गुजरात का इतिहास, और अमेरिका में होटल खरीदने वाले पहले भारतीय मालिक बने, और आगे चलकर उन्होंने “स्टेट बैंक ऑफ़ टेक्सॉस” के नाम से एक बैंक की स्थापना भी की, और आज उस बैंक की नेट वर्थ की बात करे तो, करीब 300 बिलियन डॉलर्स हैं, जो की किसी सामान्य बैंक से भी ज्यादा हैं, और 2018 में इस बैंक को शीर्ष 100 सामुदायिक बैंकों की श्रेणी में स्थान भी मिल गया था !

चंद्रकांत पटेल जी ने सभी चुनौतियों पर काबू पाया, और मिसाल बन गए
चंद्रकांत पटेल जी ने सभी चुनौतियों पर काबू पाया, और मिसाल बन गए

गुजरातियों को झेलना पड़ता हैं इन चुनोतियों को

वैसे चंद्रकांत पटेल उर्फ़ “चान पटेल” की ये कहानी हर किसी गुजराती के लिए एक प्रेरणा कारक कहानी हैं, और सभी गुजरातियों के सफलता का एक मुख्य काऱण भी हैं, लेकिन गुजरातियों को कई तरह की समस्यांओ का सामना बाहर करना पड़ता हैं, जैसे कि उन्हे भिन्न जाति के व्यक्ति के तौर पर देखा जाता हैं, और उन्हें नक्सलवादीयो का भी सामना करना पड़ता था, और इसके लिए उन्हें बहुत से ताने भी झेलने पड़ते थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और वहां के शिक्षण संसथान, अस्पताल में निवेश किया और कुछ विश्वास अर्जित कर पाये, और चान पटेल उर्फ़ चंद्रकांत पटेल जी ने भी इन सब चुनौतियों पर काबू पाया, और मिसाल बन गए हैं !

इसे भी अवश्य पढ़े:- upsc की तैयारी छोड़ अचानक शुरू किया चाय का ये बिज़नेस इन दो युवकों ने और बना डाला चाय सुट्टा बार

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy.com  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel