upsc की तैयारी छोड़ अचानक शुरू किया चाय का ये बिज़नेस इन दो युवकों ने और बना डाला चाय सुट्टा बार

आजकल के ज्यादातर युवा या तो एग्जाम की तैयारी करते हैं, या किसी फेमिली बिज़नेस सम्भालते हैं, और माता पिता भी यही चाहते हैं, कि हमारा बच्चा पढ़ लिख कर किसी प्रतिष्ठित पद पर काम करे , और केवल अपना ही नहीं पुरे देश का नाम रोशन करे, लेकिन ऐसा हर युवा कर पाये, ये तो शायद संभव नहीं हैं, और इसीलिए कई युवा अपना खुद का कुछ नया स्टार्ट अप करते हैं, या तो कोई नया व्यापार करता हैं, या फिर कोई कम्पनी ही खोलता हैं, लेकिन दो युवाओं अनुभव दुबे और आनंद नायक ने कुछ अनोखे ढंग से ऐसा नया स्टार्ट अप किया, जो कि एक अनोखा आईडिया था, आपने चाय सुट्टा बार के बारे में तो ज़रूर सुना होगा, जितना अनोखा इसका नाम हैं, उतना ही अनोखा ये भी हैं!

अनुभव दुबे और आनंद नायक ने शुरू की चाय सुट्टा बार
अनुभव दुबे और आनंद नायक ने शुरू की चाय सुट्टा बार

इसे भी अवश्य पढ़े:- 21 साल की उम्र में मात्र 30 हज़ार से शुरू किया ये व्यापार इन युवाओं ने, और आज 3 करोड़ रुपए का टर्न ओवर

अनुभव दुबे और आनंद नायक

चाय हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, और और पानी के बाद चाय सब ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ हैं, और भारत में तो चाय को बड़े ही शोक से पिया जाता हैं और सबसे ज्यादा डिमांड में भी रहती हैं, इसलिए अनुभव और आनंद नाम के युवकों ने चाय का बिज़नेस करने की सोची, और खोल लिया चाय सुट्टा बार, जो कि अपने नाम की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने काम की वजह से भी प्रसिद्ध हैं !

अनूठी शुरुआत के लिए अनुभव दुबे को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
अनूठी शुरुआत के लिए अनुभव दुबे को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

upsc की तैयारी के दौरान आया ये आईडिया

अनुभव दुबे जो कि पहले upsc की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें चाय के बिज़नेस का आईडिया आया, और उन्होंने ये आईडिया अपने दोस्त आनंद नायक से बताया, और उसके बाद दोनों ने मिलकर चाय सुट्टा बार की शुरुआत की, और आज ये कम्पनी की आउटलेट कम से कम 700 करोड़ तक का सफर तय किया !

चाय सुट्टा बर द्वारा चाय में 10 स्वाद जोड़े गए
चाय सुट्टा बर द्वारा चाय में 10 स्वाद जोड़े गए

10 तरह के फ्लेवर ऐड हैं चाय सुट्टा बार में

बता दे कि अनुभव और आनंद नायक के द्वारा शुरू किये गए इस स्टार्ट अप में उन्होंने चाय की 10 तरह की वैरायटी शामिल हैं, जिसमें उन्होंने मसाला चाय, इलायची चाय, चॉकलेट चाय, अदरक चाय, rose चाय , पान चाय , केसर चाय , लेमन चाय , तुलसी चाय और जम्बो टी चाय आदि को शामिल किया हैं,और इसके आलावा उन्होंने कॉफी और स्नैक्स आदि भी शामिल किये हैं !

कई लोग फ्रेंचाइजी के लिए अनुभव दुबे से संपर्क कर रहे हैं
कई लोग फ्रेंचाइजी के लिए अनुभव दुबे से संपर्क कर रहे हैं

अनुभव दुबे और आनंद नायक फ्रेन्चाइसी के लिए जुड़ रहे हैं बहुत से लोग

आज चाय सुट्टा बार इतना फेमस हो चुका है, और आज हर कोई उसकी फ्रेन्चाइसी लेना चाहता हैं, इसलिए वो चाय सुट्टा बार से सम्पर्क कर रहा हैं, और खुद का भी एक चाय सुट्टा बार खोल रहा हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें चाय सुट्टा बार की कुछ विशेष शर्तों को मानना होगा, जैसे कि चाय सिर्फ कुल्हड़ में ही परोसी जायेगी, और रोजगार के लिए दिव्यान्गों को प्राथमिकता देना होगी, और इन सब शर्तों को मानकर ही आप फ्रेन्चाइसी ले सकते हैं !

इसे भी अवश्य पढ़े:- बिज़नेस शुरू करने के लिए छोड़ी अच्छी खासी नौकरी, और आज 40 करोड़ का बिज़नेस कर रहे हैं, भरत कालिया

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy.com  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel