इस विदेशी आईडिया को बदल लिया देसी अंदाज़ मे, पुरानी पड़ी बेकार बसों को तब्दील कर दिया स्मार्ट टॉयलेट में, महिलाओं का जीवन सुलभ बना दिया

अक्सर व्यक्ति अपने काम और उसकी सफलता के लिए कार्य करता है। लेकिन जो इंसान दुसरो की भलाई के लिए काम करता है, वह बहुत ही खास हो जाता है। क्योकि उसकी पहचान अपने आप में ही खास होती है। और उसके किये हुए काम भी अनोखे ही बन जाते है। और आजकल की इस मतलब भरी दुनिया में कोई किसी का भी नहीं है। और हर इंसान सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है। लेकिन इसी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते है। जो कि, इन सबसे ऊपर उठकर सिर्फ समाज के भले के लिए सोचते है। और दुवाएं भी कमा रहे है। और आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। क्योकि ये कहानी बहुत प्रेरणा दायी है। क्योकि ये कहानी है उल्का और राजीव की है। जिसमे उन्होंने बेकार पड़ी बसों का रूपांतरण किया हुआ है। और उन्होंने पुरानी बसों को नए रूप से bus toilet में बदल दिया है। और सिर्फ महिलाओं के लिए ही ये सुविधा की गयी है। और एक नई पहल भी मानी जा सकती है।

 पुणे के दो उद्यमियों जिनका नाम है उल्का सादलकर और राजीव खैर। ने मिलकर ये अनोखा बस वाली टॉयलेट का काम शुरू किया है
पुणे के दो उद्यमियों जिनका नाम है उल्का सादलकर और राजीव खैर। ने मिलकर ये अनोखा बस वाली टॉयलेट का काम शुरू किया है

पूणे के दो उद्यमियों ने शुरू किया ये अनोखा काम

बता दे कि, पुणे के दो उद्यमियों जिनका नाम है उल्का सादलकर और राजीव खैर। ने मिलकर ये अनोखा बस वाली टॉयलेट का काम शुरू किया है। और ये पहली बार है कि भारत में किसी ने महिलाओ के लिए ये स्वस्छता के लिए कार्य किया हो। क्योकि हर बार कई लोग इसके लिए सोचते तो है , मगर इसके लिए कोई भी कार्य करने के लिए आगे नहीं आता है।और पुणे के राजीव खैर ने साल 2006 में इस सेक्टर में कार्य करने के लिए सोचा था। जिसमे आज उन्हें सफलता भी मिल गयी है।

पुरानी बसो को बनाया टॉयलेट और फीडिंग रूम
पुरानी बसो को बनाया टॉयलेट और फीडिंग रूम

इसे भी अवश्य पढ़े:-पूर्वजो ने की थी, गुलामी, पिता करते थे कसाई का काम, NRI बेटे ने खरीद ली दुनिया की सबसे महंगी कार, बुगाटी शिरॉन

पुरानी बसो को बनाया bus toilet और फीडिंग रूम

अक्सर ऐसा हो जाता है कि, महिलाये जब भी बाहर जाती है।, तो उन्हें शौच जाने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है। और कहीं पब्लिक टॉयलेट में जाना पडता है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओ को होती है, जिनके छोटे बच्चे होते है।और उन्हें दूध पिलाना होता है। तो ऐसे में ये अनोखी शुरुआत हो सकती है। क्योकि इस टॉयलेट में न सिर्फ वाशरूम है , बल्कि फीडिंग रूम भी बनाये गए है। जिसमे माँ अपने बच्चे को रुककर दूध भी पीला सकती है।

 बसों को नए रूप से टॉयलेट में बदल दिया है। और सिर्फ महिलाओं के लिए ही ये सुविधा की गयी है।
बसों को नए रूप से टॉयलेट में बदल दिया है। और सिर्फ महिलाओं के लिए ही ये सुविधा की गयी है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-इंडिया के सबसे हैंडसम आईएएस बन गए है अतहर आमिर खान, टीना ढाबी के पूर्व पति रह चुके है अतहर, तस्वीरें हो रही है वायरल

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel