सिर्फ 16 की उम्र में इस पहाड़ी युवा ने अपने कदमो से नाप डाला पूरा लद्दाख, वो भी सिर्फ 7 दिनों में, बना दिया यंगेस्ट साइकिलिस्ट का विध्व रिकॉर्ड

हमारे देश एक जन्मभूमि कही जाती है। और उत्तराखंड इस देश की शान माना जाता है। क्योकि इसकी पावन धरती पर कई पुण्य आत्माओं ने जन्म लेकर इसे भी पूजनीय और देवभूमि का दर्जा दिलवाया है। और आपने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा। जो कि, बहुत से अनोखे और अलग काम बहुत ही कम उम्र में कर जाते है ,और एक अनोखी पहचान बनाते है। ऐसे ही एक उत्तराखंड के युवा है, सिद्धार्थ रावत। जिनकी उम्र मात्र 16 साल है। और उनके गज़ब के होंसले के ही द्वारा उन्होंने विश्व में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिखाया है। उन्होंने अकेले जाकर सिर्फ साइकिल यात्रा करते हए पुरे लद्दाख की यात्रा कर डाली। जी हाँ इस युवक जिसका नाम सिद्दार्थ रावत बताया जा रहा है। बड़े ही मेहनती और उत्साहित बालक है। और सिद्धार्थ रावत के इस कारनामे के कारण न सिर्फ उन्हें सम्मान मिला है। बल्कि उन्होंने देश के सबसे यंगेस्ट साइकिलिस्ट होने का गर्व भी जीता है।

सिद्धार्थ ने देश के सबसे "यंगेस्ट साइकिलिस्ट" होने का खिताब भी जीत लिया है।
सिद्धार्थ ने देश के सबसे “यंगेस्ट साइकिलिस्ट” होने का खिताब भी जीत लिया है।

बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

सिद्धार्थ ने न सिर्फ सात दिनों में ये लद्दाख की 19 हज़ार फिट की ऊंचाई को नाप डाला। बल्कि उन्होंने देश के सबसे “यंगेस्ट साइकिलिस्ट” होने का खिताब भी जीत लिया है। क्योकि इससे पहले इस हस श्रेणी में किसी भी युवा ने ये खिताब नहीं जीता है। और वाकई में ये बहुत ही कमाल की बात है। कि किसी युवा ने ऐसा किया हो। यंगेस्ट साइकिलिस्ट सिद्धार्थ पर पुरे उत्तराखंड को गर्व है। जिन्होंने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र हो गयी 100 के पार, लेकिन किसी बिजनेसमैन से कम नहीं कमाती है ये सुपर दादी, उम्र के इस पड़ाव में भी बनाती है बेहतरीन 

सिद्धार्थ रावत नाम का ये युवा उत्तराखण्ड के पौड़ी के रहने वाले है।
सिद्धार्थ रावत नाम का ये युवा उत्तराखण्ड के पौड़ी के रहने वाले है।

सिद्धार्थ रावत 30 जून से शुरू किया था सफर

बता दे कि, सिद्धार्थ रावत नाम का ये युवा उत्तराखण्ड के पौड़ी के रहने वाले है। और उन्होंने अपनी ये अनकही यात्रा 30 जून को शुरू की थी। और उनकी ये यात्रा 6 जुलाई तक चली। और इन साथ दिनों के दौरान उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना भी किया। और खुद को मजबूती देते हुए आगे भी बढे।और हिम्मत बनाये रखी। हमे सिद्धार्थ के जैसे युवाओ से असली हिम्मत और जस्बे रखने की प्रेरणा लेनी चाईए।और जीवन की मुश्किलों को पार करना भी सीखना चाहिए।

उत्तराखंड के युवा है, सिद्धार्थ रावत। जिनकी उम्र मात्र 16 साल है।
उत्तराखंड के युवा है, सिद्धार्थ रावत। जिनकी उम्र मात्र 16 साल है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-अब सिर्फ दो पहियों पर नहीं, बल्कि एक ही पहिए पर चल सकेगा आपका स्कूटर, इस शख्स ने बना डाला एक पहिये वाला स्कूटर 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel