माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस कर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आयशा ने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के रीमिक्स वर्जन पर डांस किया था, जिसका वीडियो अब हर जगह छाया हुआ है और गाना ट्रेंड में आ गया है। इस गाने पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी डांस पर कर रहे हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने अपना डांस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।माधुरी ने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा ‘ गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में माधुरी, पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं। वायरल गाने पर माधुरी का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन कई यूजर्स माधुरी को इस गाने पर डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :- फिरोज खान के दिए बयान की वजह से पाकिस्तान ने कर दिया था बैन क्योकि एयर होस्टेस के साथ थे अफेयर में ?
मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस कर ट्रोल हुईं माधुरी दीक्षित
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वायरल गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक ओर फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उन्हें ये ट्रेंड फॉलो करने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके डांस के सब दीवाने हैं और ऐसे में उन्हें इस तरह के सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहिए।
View this post on Instagram
यूजर बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
माधुरी की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’, तो दूसरे ने लिखा, ‘अब ये ट्रेंड इरिटेटिंग बन गया है।’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी और पहुंची हुई डांसर होने के बाद भी बकवास स्टेप्स को कॉपी कर रही हैं।
आपसे ये उम्मीद नहीं थी माधुरी जी।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये देखकर बहुत दुख हो रहा है माधुरी दीक्षित को ये ट्रेंड फॉलो करना पड़ रहा है।’ इसी तरह के कई कमेंट्स सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर किए हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि माधुरी ‘झलक दिखला जा’ शो को जज कर रही थीं, जिसका फिनाले हो चुका है। वहीं, इससे पहले वह अमेजन प्राइम की सीरीज ‘मजा मा’ में नजर आई थीं। इसमें माधुरी के अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ‘मजा मा’ में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक और बरखा सिंह सहित कई कलाकार शामिल थे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddyसे जुड़े रहे।