ना ही कोई ज्ञान था , न ही था कोई अनुभव, फिर भी बना ली करोड़ो की कम्पनी, वो भी सिर्फ एक साल में, इस 21 साल के लडके ने

बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे ज्ञान और अनुभव की ज़रूरत पड़ती हैं, और अनुभव कमाकर पैसा कमाने वाले बिज़नेस में और अनुभव के बिना बिज़नेस करने में कुछ अंतर् होता हैं, लेकिन कहते हैं न कि हिम्मत और जस्बे के साथ खुद पर पूरा भरोसा हो, तो कुछ भी असंभव नहीं हैं और एक ऐसे ही शख्स की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उनका नाम हैं अक्षित गोयल। जिनकी कहानी कुछ ऐसी हैं कि आप भी सोच में पड़ जाओगे कि, बिना किसी अनुभव के और बिना किसी ज्ञान के एक बिसनेस खड़ा किया, और न सिर्फ बिज़नेस शुरू किया बल्कि उसे आज करोड़ो के मुकाम पर पहुंचाकर खडा कर दिया हैं, और आज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं कि अगर आपको अनुभव नहीं भी हैं तो किस तरह से सिर्फ होंसले के दम पर खुद पर भरोसा रख सकते हैं।

अक्षित और शिवांगी एक धनी परिवार से थे लेकिन फिर भी अपने दम पर व्यापार करते हैं
अक्षित और शिवांगी एक धनी परिवार से थे लेकिन फिर भी अपने दम पर व्यापार करते हैं

इसे भी अवश्य पढ़े:- पिता जी को बीमार देखकर हुई बहुत दुखी, और करने लगी रिसर्च और बना लिया खुद का ही आयुर्वेदिक ब्रांड “नम्य”

सम्पन्न परिवार से थे लेकिन फिर भी खुद के दम पर किया बिज़नेस

अक्षित गोयल बताते है कि वो एक सम्पन्न परिवार से हैं। लेकिन उन्हें किसी चीज़ का गुरूर हुआ, न ही ज़रूरत, उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया हैं, अपने खुद के मुकाम पर हासिल किया है। और इसलिए आइ वो सभी के लिेए प्रेरणा हैं, और अक्षित का एक सम्पन्न परिवार से होते हुए भी खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे, इसलिए निर्णय लिया और अपनी दोस्त के साथ अपने बिज़नेस पर काम करना शुरू किया।

अक्षित ने अपनी दोस्त शिवांगी के साथ मिलकर TNW की शुरुआत की
अक्षित ने अपनी दोस्त शिवांगी के साथ मिलकर TNW की शुरुआत की

अक्षित गोयल ने शुरू किया सोप मेकिंग स्टार्ट अप TNW

अक्षित ने अपनी दोस्त शिवांगी के साथ मिलकर TNW की शुरुआत की, TNW का मतलब है the natural wash , और ये स्किन और पर्सनल केयर से संबंधित कम्पनी है, जो कि स्किन प्रोडक्ट्स बेचती है। और tnw में अक्षित ने हर वो ब्रांड शामिल किया, जो कि स्किन के है। और शुरुआत में रिसर्च करके साबुन बनाय, और बेचे। और अक्षित के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, पहले से ही मार्किट में चल रहे अन्य ब्रांड्स, जो कि काफी अच्छी खासी जगह बनाए हुए थे। और उससे भी बड़ी बात थी प्रोडक्स के सही रेट, जो कि लागत और फायदों को देखते हुए उन्हें मार्किट में पेश करने थे।

अक्षित और शिवांगी ने लगाए 2 लाख रुपये
अक्षित और शिवांगी ने लगाए 2 लाख रुपये

2 लाख रुपए का किया था निवेश

अक्षित गोयल और शिवांगी शुरूआती समय में पैसो दिक्क्त तो रही ही थी। हालाँकि दोनों की फैमिली सम्पन्न थी, लेकिन फिर वो दोनों अपने बलबूते पर कुछ शुरू करना चाहते थे। और नया करने की चाह और आत्मनिर्भर बनने की ज़िद्द उन्हें बहुत आगे ले गयी और आज उनकी TNW कम्पनी 10 करोड़ के टर्न ओवर पर है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- हरे सोने से आभूषण बनाकर व्यापार कर रही है ये 65 साल की महिला, जानिए क्या हैं ये हरे आभूषण, जो हैं टिकाऊ और सबसे सस्ते भी

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel