पांच बार हुए CDS में फैल, नहीं ,मानी हार, अपनाया सफलता का दूसरा रास्ता, और शुरू किया बिकीस बर्गर, और बन गए 30 करोड़ के मालिक

दुनिया में बहुत से फेलयर देखने पड़ते हैं, और बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता हैं। और हमारे सामने अक्सर सफलता के रास्ते में अड़चने तो आ ही जाती हैं, लेकिन जो उन मुश्किलों से जीत हासिल कर लेता हैं, वही उसे असली सफलता का आनंद मिलता हैं, और दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो कि असफल होने के बाद भी नहीं रुकते हैं, और सफलता को हासिल कर ही लेते हैं, आज हम जिस शख्स की कहानी आपको बताने जा रहे हैं , संदीप सत्पथी जो अपने सपने को पूरा करने की जद्दो जहद करने में कम से कम 5 बार लगातार फेल हुए, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी, और सफलता का एक दूसरा रास्ता ही चुन लिया, और उसमें आज कम से कम 30 करोड़ के मालिकहैं.

संदीप सतपथी की हैं ये कहानी
संदीप सतपथी की हैं ये कहानी

संदीप सतपथी की हैं ये कहानी

बता दे कि ये कहानी हैं संदीप सतपथी की। जो कि एक आर्मी अफसर बनना चाहते थे, और हरी वर्दी पहनकर देश की सेवा करने चाहते थे, और उन्होंने इसके लिए प्रयास भी किया, लेकिन वो करीब 5 बार लगातार फेल हो गए। लेकिन उन्होंने CDS की परीक्षा तो पास कर ली लेकिन, रिटन ही निकाल पाय। और हर बार इंटरव्यू में रह गए। और अपने सपनो के पीछे भागते भागते वो फैल तो ज़रूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और डटे रहे जब तक सफलता न मिल गयी हो।

इसे भी अवश्य पढ़े:- हरे सोने से आभूषण बनाकर व्यापार कर रही है ये 65 साल की महिला, जानिए क्या हैं ये हरे आभूषण, जो हैं टिकाऊ और सबसे सस्ते भी

संदीप सतपथी 5 बार हुए CDS में फेल
संदीप सतपथी 5 बार हुए CDS में फेल

संदीप सत्पथी 5 बार हुए CDS में फेल

संदीप सत्पथी जी बताते हैं कि उन्होंने भी कभी एक सपना देखा था, और उस सपने को पूरा करने के पुरज़ोर प्रयास भी किये, उनका सपना था कि वो एक आर्मी अफसर बने, और देश की सेवा करे, हालांकि इसके लिए उन्होंने CDS परीक्षा की तैयारी भी की, और रिटन एग्जाम भी क्लियर किया, और लेकिन वो इंटरव्यू में रह जाते थे, और ऐसा 1 या 2 बार नहीं हुआ बल्कि 5 बार हुआ, उन्होंने हर बार पास किया, लेकिन वो इंटरव्यू में रह जाते थे, इससे उन्होंने एक चीज़ सीखी, हमेशा जीवन में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। और यही सीख उनके इस बिज़नेस में काम आयी, संदीप ने करीब डेढ़ साल तक रेयमंड में जॉब भी की, और काफी हाय पोस्ट पर रहकर कार्य किया।

शुरू किया स्ट्रीट फ़ूड का बिज़नेस
शुरू किया स्ट्रीट फ़ूड का बिज़नेस

संदीप सत्पथी शुरू किया स्ट्रीट फ़ूड का बिज़नेस

कुछ अलग करने की चाह में संदीप सत्पथी ने अपना खुद का एक फ़ास्ट फ़ूड कार्नर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने “बिग्गीइस बर्गर” की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बर्गर को एकदम हटके और अलग तरीके से प्रेजेंट किया, और फ्राइड बर्गर के अलावा, उन्होंने बर्गर को बेक करके बनाया। और यही चीज़ उन्हें औरों से अलग ले गयी, और वो बन गए करोड़ो के मालिक।

संदीप ने अलग अंदाज में पेश किया बर्गर
संदीप ने अलग अंदाज में पेश किया बर्गर

इसे भी अवश्य पढ़े:- पिता जी को बीमार देखकर हुई बहुत दुखी, और करने लगी रिसर्च और बना लिया खुद का ही आयुर्वेदिक ब्रांड “नम्य”

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel