बिहार में जन्म ये बेटे ने दो बार पास की यूपीएसी परीक्षा, पहले बने IFS, फिर बने आईएएस गाँव से आकर लिखी अपनी तकदीर

देश की सस्बे मुश्किल परीक्षा माने जाए वाली यूपीएसी की परीक्षा की तैयारी तो आज का लगभग हर युवा करता है , लेकिन उसमे सफलता सिर्फ उसे ही मिलती है। जो पुरे मन से उसके लिए प्रायसरत रहता है। और राहो में मुश्किलें तो आती गई है। लेकिन उन्हें पार करना सिर्फ हमारे ही हाथो में होता है। चाहे फिर कोई हो, टिकट वही है, जो उन मुश्किल को पुरे होंसले के साथ पार करता है। कहा जाता है कि, सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी मेहनत ही है। हो सके तो मेहनत और लगन का साथ नहीं छोड़ना चाहिये। और हमेशा से ही कोशिश करते रहना चाहिये। और हमे हमेशा ही कोशिश करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। और हम हमारे आपके लिए ऐसी कहानी लेकर आए है। वो आपको न सिर्फ सफलता के लिए प्रेरित कर देगी, बल्कि उत्साहित भी कर देगी। आज की कहानी समर्पित है अंशुमान राज जी को। जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की।  और एक बार नही, बल्कि दो बार यूपीएसी की परीक्षा पास की थी।

शुमान राज बिहार के बकसर जिले में रहने वाले है। और उन्होंने मेहनत करके पूरी तैयारी की है
शुमान राज बिहार के बकसर जिले में रहने वाले है। और उन्होंने मेहनत करके पूरी तैयारी की है

बिहार के बक्सर में जन्मे है अंशुमान राज

बता दे कि, अंशुमान राज बिहार के बकसर जिले में रहने वाले है। और उन्होंने मेहनत करके पूरी तैयारी की है। एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था, बल्कि उन्होंने इस परीक्षा में अच्छी खासी रैंक भी हासिल की है। वाकई में इतनी कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के पास करना थोड़ा मुश्किल है , लेकिन नामुमकीन नहीं है। और इस बात को ही साबित किया है अंशुमान राज ने।

लालटेन से की है पढ़ाई अंशुमान ने
लालटेन से की है पढ़ाई अंशुमान ने

इसे भी अवश्य पढ़े:-पढ़ाई की लगन इतनी थी कि ढाई घंटे का पेपर सिर्फ 2 घंटे में पास किया इस बेटी ने, बन गयी देश की पहली महिला NDA टॉपर

लालटेन से की है पढ़ाई अंशुमान ने

बता दे कि, अंशुमान राज ने अपने एक साक्षात्कार में बताया ,कि उन्होंने कई बार बल्कि न होने की वजह से बहुत सी परेशानियों का भी सामना किया है। और कई बार उन्होंने न की समस्या वजह से लालटेन से पढ़ाई की है। और बहुत मेहनत से उन्होंने पढाई करके ये UPSCसफलता हासिल की है।

एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था, एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था, एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था, एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था,
एक बार नहीं बल्कि दो बार इस परीक्षा को पास किया था। और न सिर्फ उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था,

इसे भी अवश्य पढ़े:-सिर्फ 15 की उम्र में ही कमा लिए थे लाखो रुपए, 18 साल की उम्र में खड़ी कर दी खुद की कम्पनी, आज कमा रहे है लाखो रुपए

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel