एक सिलसिला जो चल पड़ा, और कारवां बन गया, झुग्गी झोपडी के गरीब बच्चो को दे रहे है फ्री में शिक्षा, और बच्चे बोलते है फर्राटेदार इंग्लिश

आज के समय मे शिक्षा का कितना महत्व है , ये हम सभी जानते है। और शिक्षा कितनी ज़रूरी होती है, ये भी हम भली भांति जानते ही है। आज के इस समय में ऐसे बहुत से लोग भी है, जो शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी पूर्ण निष्ठा से काम भी करता है। और सफलता भी हासिल करते है। अगर आज हम शिक्षा की हालत की बात करे, तो वह काफी हद तक बदल चुकी है, क्योकि उसमे काफी आधुनिक बदलाव आये है। जो कि काफी नए है। और बदलते हुए वक़्त के साथ ये बदलाव होने ज़रूरी भी होते है। क्योकि समय भी अपनी मांग के हिसाब से काम करवा ही लेता है। लेकिन आज कल की शिक्षा बहुत महंगी भी हो गयी है। अब गरीब व्यक्ति अपने बच्चे को पढ़ाना भी चाहता है, लेकिन अपनी बहुत सी ज़रूरतों और इच्छाओं को मारकर वह अपने बच्चो को भी पढ़ा रहा है। लेकिन आज हम एक संस्था सोशल वारियर फाउंडेशन के बारे में बात करेंगे, जो कि गरीब बच्चो को न सिर्फ पढ़ा रही है, बल्कि उन्हें फर्राटेदार अँग्रेज़ी भी सीखा रही है। और आप भी बच्चो के इस अनोखे हुनर को देखकर चौंक जायेंगे।

झुग्गी झोपडी के बच्चो को देते है मुफ्त शिक्षा
झुग्गी झोपडी के बच्चो को देते है मुफ्त शिक्षा

झुग्गी झोपडी के बच्चो को देते है मुफ्त शिक्षा

बता दे कि, सोशल वारियर फ़ॉउंडेशन नाम से खुली ये संस्था उन गरीब बच्चो की सहायता करती है, जो कि झुगी झोपडी आदि में निवास करते है। और उनके माता पिता उन्हें पढ़ाने में सक्षम नहीं है। और उन्हे उनके माता पिता जके साथ बहुत ही कम उम्र में काम करना पड़ता है।

चन्दन कुमार ने शुरू की ये संस्था
चन्दन कुमार ने शुरू की ये संस्था

इसे भी अवश्य पढ़े:-डिग्री नहीं, आपका हुनर आपका भविष्य तय करता है, गणित में 36 नंबर लाने वाला ये शख्स आज है आईएएस अधिकारी

चन्दन कुमार ने शुरू की सोशल वारियर फाउंडेशन

चन्दन कुमार नाम के शख्स ने ये सोशल वारियर फ़ॉउंडेशन नाम की इस संस्था की शुरुआत है। और ये मुख्यतः झुग्गी झोपडी के उन परिवारों का चयन करती है, जो कि आर्थिक रूप से भी बहुत कमज़ोर है, और जिन्हे पढ़ाने के लिए उनके माता पिता के पास पैसे नहीं होते है। और चन्दन कुमार की ये संस्था उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देती है।

सोशल वारियर फ़ॉउंडेशन नाम से खुली ये संस्था गरीब बच्चो की सहायता करती है,
सोशल वारियर फ़ॉउंडेशन नाम से खुली ये संस्था गरीब बच्चो की सहायता करती है,

इसे भी अवश्य पढ़े:-एक बार ही होगा बस इतना सा खर्चा, और बना सकेंगे शानदार बिज़नेस, उत्तर प्रदेश के मोहित चौहान ने भी शुरू किया ये सोलर …

ऐसे ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी से, धन्यवाद !

Join WhatsApp Channel