45 साल के बाद मिला इस परिवार को मिला सौभाग्य, बिटिया के जन्म पर सभी ने मनायी खुशिया, ढोल नगाड़े के साथ डोली में लाकर किया भव्य स्वागत

बेटो के जन्म पर तो बहुत पहले से ही जश्न मनाया जाता रहा है। लेकिन आज के बदलते वक़्त के साथ साथ बेटियों के महत्व को भी समझा जा रहा है। और उनके पैदा होने पर भी जश्न मनाया जा रहा है। और आज बेटी जके जन्म लेने पर ख़ुशी मनाई जा रही है। क्योकि पिछले कुछ समय में देखा गया है, कि बेटियों के जन्म से पहले ही उन्हें दहेज़ देने के डर से मारा जा रहा है। हालाँकि हमारे देश के कानूनों में भी इसका प्रावधान है। और देश के कानूनों में सख्ती देखी जा रही है। क्योकि ऐसा देखा गया है। की दहेज़ जिसे हिन्दू समाज में एक रीती बनकर इसे निभाने का वादा बताया जाता है। वही कुप्रथा न जाने कितनी ही नादान और बेक़सूर बेटियों की मौत का कारण बन चुकी है। और हर साल अब भी कन्या भूर्ण हत्या की कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। लेकिन यही बेटिया मौका मिलने पर अपना नाम रोशन कर रही है। और आज हम एक ऐसी ही दिल को खुश करने वाली खबर लेकर आये है। जिसमे बिहार के एक परिवार में करीब 45 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद एक बेटी ने जन्म किया, तो उसके जन्म को एक त्यौहार की तरह सभी ने मनाया। और यही नहीं बल्कि उसके जन्म पर उसे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में घर लाया गया है।

जन्मी प्यारी नन्ही परी को वे सभी हॉस्पिटल से पुरे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में बैठाकर लाये थे।
जन्मी प्यारी नन्ही परी को वे सभी हॉस्पिटल से पुरे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में बैठाकर लाये थे।बिहार के छपरा की है अनोखी खबर

बिहार के छपरा की है अनोखी खबर

बता दे कि, ये अनोखी और दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आयी है बिहार के छपरा के इलाके से। जहाँ पर एक बेटी ने करीब 45 साल के बाद जन्म लिया है। और उस खानदान में कई पीढ़ियों के बाद इस बेटी ने जन्म, लेकर इस कुल को तृप्त कर दिया है। और ये घटना हर किसी के दिल को खुश कर सकती है। क्योकि अक्सर बेटियो को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है। लेकिन यहाँ बात कुछ और है। इस खानदान में 45 साल के बाद देवी स्वरूप इस बेटी बने जन्म लिया है।

ढोल नगाड़ो के साथ लाया गया डोली से नन्ही परी को
ढोल नगाड़ो के साथ लाया गया डोली से नन्ही परी को

इसे भी अवश्य पढ़े:-ऐसी  भारतीय कंपनियां जिन्होंने बदल दी भारत की तस्वीर, अपने संघर्ष से बदल दी सफलता की परिभाषा

ढोल नगाड़ो के साथ लाया गया डोली से नन्ही बेटी को

सिर्फ यही नहीं, इस परिवार के सारे लोगों ने न सिर्फ खुशिया मनाई, बल्कि उस जन्मी प्यारी नन्ही परी को वे सभी हॉस्पिटल से पुरे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में बैठाकर लाये थे। और फिर उसका बहुत ही शानदार ही तरीके से स्वागत किया गया है। और ऐसे पहली बार ही किसी परिवार ने कभी यूँ बेटी का स्वागत किया हो।

जन्मी प्यारी नन्ही परी को वे सभी हॉस्पिटल से पुरे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में बैठाकर लाये थे।
जन्मी प्यारी नन्ही परी को वे सभी हॉस्पिटल से पुरे ढोल नगाड़ो के साथ डोली में बैठाकर लाये थे।

इसे भी अवश्य पढ़े:-देखिये कैसे ये लड़किया बिना किसी फ़िक्र के हॉस्टल के ही कमरे में थिरकने लगी ,डांस की ये शानदार वीडियो हो रही है तेजी 

इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel