धड़कन जैन क्यों भेजा है 5 रुपये का मनिऑर्डर और शाहरुख-देवगन से मांगा गुटखा

मध्य प्रदेश  की एक छात्रा धड़कन जैन ने बॉलिवुड  के किंग शाहरुख खान  और अजय देवगन  को एक पत्र लिखा है। इसमें युवती ने इन दोनों एक्टर से पान मसाले का विज्ञापन छोड़ने की मांग की है। छात्रा का कहना है कि अगर वो विज्ञापन नहीं छोड़ सकते हैं तो उसे पान मसाला के पैकेट भेज दें, जिससे वह पान मसाला खाना शुरू कर सके। इसके लिए युवती ने उन्हें पांच रुपये का मनिआर्डर भी भेजा है। धड़कन ने पत्र के साथ पांच 5 रुपये का मनीऑर्डर भी दोनों को भेजा है। उनका कहना है कि यदि पान मसाला खाना सही है तो वह खुद मुझे पान मसाला भेंट करें । ताकि मैं भी पान मसाला खाना शुरू कर दूंखरगोन की एक स्टूडेंट ने फिल्म कलाकार शाहरुख खान और अजय देवगन से 5-5 रुपए वाला पान मसाला मांगा है। इसके लिए उसने दोनों एक्टर्स को 5-5 रुपए का मनी ऑर्डर भी भेजा है। उसने लिखा- मैं आपके हाथ से पान मसाले का पैकेट लेना चाहती हूं, क्योंकि आप पान मसाले की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। आप मेरे पसंदीदा एक्टर हैं, तो क्यों न मैं भी पान मसाला खाना शुरू कर दूं।

 पान मसाले की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं।
पान मसाले की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :- सुशांत सिंह राजपूत की याद में हम एक फोटोग्राफी पॉइंट बनाने की योजना बनाने जा रहे हैं सतपाल महाराज

मध्य प्रदेश की छात्रा ने शाहरुख-देवगन से मांगा गुटखा

प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाली छात्रा धड़कन जैन 19 साल की हैं. धड़कन ने ब्रदर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और सिंघम अजय देवगन से पान मसाले का विज्ञापन छोड़ने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने दोनों अभिनेताओं को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में धड़कन ने लिखा है, ”नमस्कार में मध्य प्रदेश के खरगोन से धड़कन जैन हूं. महोदय मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं महोदय आप के पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से मैं निराश हूं। पान मसाले के विज्ञापन को छोड़ने के बारे में मैं पहले आपको ट्वीट कर चुकी हूं। ”

मध्य प्रदेश की छात्रा ने शाहरुख-देवगन से मांगा गुटखा
मध्य प्रदेश की छात्रा ने शाहरुख-देवगन से मांगा गुटखा

 

धड़कन ने अपने पत्र में लिखा है, ”24 मई को भाई-बहन का दिन है. मेरा कोई भाई-बहन नहीं है, इसीलिए मैं आप लोगों को अपना बड़ा भाई मानकर आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया पान मसाले का विज्ञापन बंद कर दें।क्योंकि आप भारत के प्रतीक हैं और आज का युवा आपका अनुसरण कर रहा है। पान मसाले का युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है।उनके परिवार पर भी बुरा असर पहुंच रहा हैं।

एक्टर्स से अपील करने वाली 19 साल की इस छात्रा का नाम धड़कन जैन
एक्टर्स से अपील करने वाली 19 साल की इस छात्रा का नाम धड़कन जैन

एक्टर्स से अपील करने वाली 19 साल की इस छात्रा का नाम धड़कन जैन है। जिनका कहना है कि देश के युवा इन एक्टर्स को फॉलो करते हैं। मैं भी शाहरुख और अजय देवगन की बड़ी फैन हूं। मैंने भी ब्रदर्स-डे (24 मई) पर दोनों से पान मसाले का एड छोड़ने की अपील की है।

इसे भी पढ़े :- कपिल का ये मजाक कुछ खास पसंद नहीं आया अक्षय कुमार को और गुस्से में आकर तोड़ डाली दोस्ती

धड़कन ने एक्टर्स को भेजे मैसेज में ये लिखा…

नमस्कार, मैं मध्यप्रदेश के खरगोन से धड़कन जैन हूं। महोदय, मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं। महोदय, आपके पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से मैं निराश हूं। पान मसाला के विज्ञापन को छोड़ने के संबंध में मैं आपको पहले भी कई बार ट्वीट कर चुकी हूं, लेकिन अफसोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। चूंकि 24 मई को भाई-बहन का दिन है। मेरे कोई भाई-बहन नहीं है, इसलिए आपको बड़ा भाई मानकर आपसे अनुरोध है कि कृपया पान मसाला का विज्ञापन बंद करें, क्योंकि आप भारत के प्रतीक हैं। आज का युवा इसका अनुसरण कर रहा है। यह युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पान मसाला उन्हें और उनके परिवार को कितना नुकसान पहुंचा सकता है।

धड़कन ने एक्टर्स को भेजे मैसेज में ये लिखा...
धड़कन ने एक्टर्स को भेजे मैसेज में ये लिखा…

युवाओं पर पड़ रहा गलत असर
धड़कन जैन का कहना है कि दोनों स्टार्स को बच्चों, युवाओं समेत हर उम्र के लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में अगर इतने बड़े सेलिब्रिटी पान मसाला जैसे विज्ञापन करेंगे, तो फिर यंग जनरेशन तो उन्हें फॉलो करेगी ही न। मैं बैचमेट और दोस्तों को देख रही हूं कि वे गलत लत की ओर बढ़ रहे हैं।

 

युवाओं पर पड़ रहा गलत असर
युवाओं पर पड़ रहा गलत असर

मेरा 5 रुपए मनीऑर्डर करने का उद्देश्य बस इतना है कि उन्हें यह फील हो कि उनके एक ऐड से कितने लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel