देर रात कजिन के साथ विक्रांत मैसी ने किया काम ऐसा पकड़े गए फिर उनकी मौसी ने दी ऐसी सजा

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे और तापसी पन्नू  इन दिनों अपनी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में तीनों कलाकारों ने अपनी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। ये सितारे जब एक रेडियो शो पर पहुंचे तो आरजे सिद्धार्थ ने उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी कुछ ऐसा देखते हुए पकड़े गए हैं जो उन्हें नहीं देखना चाहिए था? इस पर विक्रांत मेस्सी  ने एक दिलचस्प किस्सा सबके साथ शेयर किया।विक्रांत  ने बताया कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब वो अपनी नानी के घर पर थे। उन्होंने बताया, ‘मेरा कजिन और मैं देख रहे थे (एडल्ट फिल्म) और तभी मेरी मौसी कमरे में आ गईं। हमने कभी नहीं सोचा था कि वो रात के 3 बजे जग जाएंगी। फिर हमें बहुत शर्मिंदगी हुई। मैं कुछ दिनों से अपनी नानी के घर पर रुका हुआ था।’

देर रात कजिन के साथ एडल्ट फिल्म देख रहे थे विक्रांत,
देर रात कजिन के साथ एडल्ट फिल्म देख रहे थे विक्रांत,

इसे भी पढ़े:- कभी 300-300 मर्दों के साथ बनाती थीं संबंध पोर्न स्टार्स और आज रिंग में छुड़ा रही हैं दुश्मनों के ऐसे छक्के

विक्रांत मैसी के अपने कजिन के साथ किया गन्दा

विक्रांत ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें जब भी अपनी मौसी के पास पानी का ग्लास लेने या फिर किसी भी और काम से जाना होता था तो उन्हें बहुत ज्यादा शर्मिंदगी होती थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी मौसी की आंखों में देखने से कतराते थे।

अपनी मौसी की आंखों में देखने से कतराते
अपनी मौसी की आंखों में देखने से कतराते

उन्होंने कहा कि ये बहुत ज्यादा शर्मिंदगी भरा होता था। हालांकि उनकी मौसी ने कभी भी उनकी मां को ये बात नहीं बताई।कभी किसी को नहीं बताया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

इसे भी पढ़े:-कपिल शर्मा के शो को छोड़कर सुनील ग्रोवर ने सड़क के किनारे खोल दी दुकान और एक्टर की ऐसी हालत को देख फेन्स हुई हैरान

अचानक कमरे में आ गईं मौसी, फिर…

विक्रांत  ने कहा, ‘उन्होंने कभी भी मेरी मां या किसी और को ये बात नहीं बताई। ये समझने की बात थी कि बच्चे बड़े हो रहे हैं।’ वहीं तापसी पन्नू ने बताया कि उनके घर में वही चीज देखी जाती थी जो उनके पिता देखना चाहते थे। इस दौरान जब भी स्क्रीन पर कोई अंतरंग दृष्य आता था तो सभी बहुत अजीब स्थिति में आ जाया करते थे।
हर्षवर्धन ने बताया अपना किस्सा

अचानक कमरे में आ गईं मौसी, फिर...
अचानक कमरे में आ गईं मौसी, फिर…

हर्षवर्धन राणे ने भी इसी तरह अपना किस्सा याद किया और बताया कि वह सस्ते चीप नॉवल पढ़ा करते थे और कुछ बी-ग्रेड फिल्में देखने जाया करते थे जो उन दिनों थिएटर्स में दिखाई जाती थीं। हर्षवर्धन ने बताया कि वो फिल्में भी अजीब हुआ करती थीं क्योंकि जो सीन आप देखना चाहते थे उसके लिए आपको घंटों तक इंतजार करना पड़ता था।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .comजुड़े रहे हैं।

Join WhatsApp Channel