केके शादियों में गाने के सख्त खिलाफ थे , कहा था कोई 1 करोड़ भी देगा तो नहीं गाऊंगा

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस बीच केके का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। जिसमें केके ने कहा था कि उन्हें अगर कोई 1 करोड़ रुपए भी देगा, तो भी वे शादियों में परफॉर्म नहीं करेंगे।साल 2008 में एक इंटरव्यू में केके से पूछा गया था कि क्या एक सिंगर के तौर पर उन्होंने कभी कोई ऑफर रिजेक्ट किया है? तो इसके जवाब में उन्होंने बताया था, “हां, मैंने शादियों में परफॉर्म करने से इनकार किया है, वो भी तब, जब मुझे 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।”

मुझे 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे केके
मुझे 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे केके

इसे भी पढ़े :- सलमान खान और शाहरुख़ खान की वजह से छोड़नी पड़ी ऐश्वर्या को ये फिल्म

मुझे 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे केके

केके से जब एक्टिंग में हाथ आजमाने के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा था, “ओह प्लीज… इसे रहने ही दीजिए। कुछ चंद पैसों के लिए एक्टिंग नहीं करूंगा। सालों पहले मुझे एक फिल्म ऑफर की गई थी। लेकिन, मैंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था।’

शादियों में परफॉर्म नहीं करेंगे।
शादियों में परफॉर्म नहीं करेंगे।

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे।

माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से किया था डेब्यू

अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला था। इसके अलावा केके ने ‘यारो’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।

माचिस' फिल्म के 'छोड़ आए हम' गाने से किया था डेब्यू
माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से किया था डेब्यू

साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के ‘तड़प-तड़प’ गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवॉर्ड ‘गिल्ड फिल्म आवॉर्ड’ मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के ‘आंखों में तेरी’ और 2009 में बचना ए हसीनों फिल्म के ‘खुदा जाने’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।

इसे भी पढ़े :- सिद्धू मूसेवाला की ह’त्या’में सामने आये गैं’गस्ट’र लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर भी थे सलमान खान

म्यूजिक एलबम ‘पल’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी

2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था।

म्यूजिक एलबम 'पल' से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी
म्यूजिक एलबम ‘पल’ से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी

उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel