रुबीना दिलैक अपने होमटाउन शिमला जाकर बनीं गांव की छोरी और देसी अंदाज़ में फैमिली संग एन्जॉय करती आयी नजर

रुबीना दिलैक अपने होमटाउन शिमला जाकर बनीं गांव की छोरी और देसी अंदाज़ में फैमिली संग एन्जॉय करती आयी नजर

टीवी की किन्नर बहू और लेडी बॉस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होमटाउन में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। रूबीना हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली हैं और वो जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर शिमला पहुंचती हैं तो वहां की खूबसूरत वादियों से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ ज़रूर शेयर करती हैं। दरअसल, रुबीना दिलैक अपनी प्यारी बहन ज्योतिका दिलैक और वीडियो क्रिएटर रजत शर्मा की शादी में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचीं, लेकिन वहां जाकर वो बिल्कुल गांव की छोरी बन गई हैं और बहन की शादी के बाद देसी अंदाज़ में फैमिली के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।

होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक
होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक

इसे भी पढ़े :-शहनाज गिल और सारा अली खान ने किया रोमांस पर्दे के पीछे वीडियो में अजीब हरकतें करती नजर आई एक्ट्रेस

होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचीं और एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर न सिर्फ अपने गांव की झलक दिखाई है। बल्कि यह भी बताया है कि किस तरह से वो देसी अंदाज़ में फैमिली के साथ लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है।

उसमें एक्ट्रेस शिमला की हसीन वादियों में सैर करती हुई नज़र आ रही हैं.वो कभी कुत्तों के बच्चों के साथ खेलतीं तो कभी पति अभिनव के साथ मॉर्निंग वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं।

इसके अलावा वीडियो में रुबीना को खेत से मटर खाते, गांव के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाते और पहाड़ी कपड़ों में गांव की छोरी के अंदाज़ में देखा जा सकता है.

देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय
देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय

 

वीडियो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला और फैमिली के बाकी सदस्यों के साथ कालीन पर बैठकर लंच करती हुई और हिमाचल के पारंपरिक ड्रेस में अपनी बहनों के साथ मस्ती करती हुई भी दिखाई दे रही हैं।

इतना ही नहीं रुबीना और उनके पति शिमला के लोकल मार्केट की एक दुकान से सब्जियां खरीदते हए भी नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ मंदिर जाने की खूबसूरत फोटोज़ भी शेयर की हैं।

इसे भी पढ़े :- प्रीति जिंटा के बेटे ने जमीन पर लेटकर यूँ लगाया घर में पोछा, नन्हे बेटे जय की क्यूटनेस पर फैन्स हो रहे है फ़िदा

देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय

आपको बता दें कि हाल ही में रुबीना की छोटी बहन की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें रुबीना का अंदाज़ देखते ही बन रहा था।

देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय
देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय

रुबीना ने अपनी बहन की हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर शादी तक की खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया था, जिन पर फैन्स ने भी जमकर प्यार लुटाया।

होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक, देसी अंदाज़ में फैमिली  संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय (Rubina Dilaik Became a Village Girl After  Going to Hometown ...

 

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *