देश का गौरव बन गयी है, केरला की ये बेटी, 22 साल की उम्र में पास कर ली यूपीएसी परीक्षा, पेश की मिसाल

सफलता पाने के हमे खुद की कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन सफलता के लिए प्रयास करना ज़रूरी है। तभी सफलता मिलती है। और हम उच्च शिखर तक पहुंच सकते है। भले ही कितनी कठिनाईयां क्यों न आजाये, हम नहीं हार नहीं मान सकते है, जब तक की हम स्वयं से नहीं हारते है। और उम्र चाहे कुछ भी हो अगर आपके होंसले मजबूत है, तो आप कुछ भी कर सकते है। और हमेशा निरंतर प्रयास के ज़रिये मंज़िल तक पहुंच सकते है। बस ज़रूरत होती है सही जस्बे की। आज हम आपको ऐसी लड़की सुश्री IPS की कहानी बताने जा रहे है, जो कि बहुत ही कम उम्र में है लगभग 22 साल की उम्र में आईएएस का पद हासील करके एक मिसाल बन गयी है।

केरला के कोल्लम की रहने वाली है सुश्री
केरला के कोल्लम की रहने वाली है सुश्री

केरला के कोल्लम की रहने वाली है सुश्री IPS

22 साल की सुश्री आज एक मिसाल बन गयी है। क्योकि उन्होंने केवल 22 साल की उम्र में इस कारनामे को कर कर दिखाया है। और वाकई ये बहुत बहुत गर्व की बात होती है कि, कोई लड़की इतनी कम उम्र में तैयारी करके आईएएस अफसर बन जाती है। और हर युवा को प्रेरणा लेने की ज़रूरत होती है। क्योकि आजकल के बहुत से युवा ऐसे भी है, जो यूं ही अपना समय बर्बाद कर रहे है। और फालतू की सोशल मीडिया एप्प पर जुड़कर अपना समय खराब कर रहे है।

सुश्री का ये पहला प्रयास था। जिसमे उन्होंने आख़िरकार सफलता प्राप्त कर ली है।
सुश्री का ये पहला प्रयास था। जिसमे उन्होंने आख़िरकार सफलता प्राप्त कर ली है।

पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

सबसे खास बात तो ये है कि, सुश्री का ये पहला प्रयास था। जिसमे उन्होंने आख़िरकार सफलता प्राप्त कर ली है। परीक्षा पास ही नहीं की, बल्कि 151 वी रैंक भी हासिल की है। और एक एक साधारण परिवार से ही रही है। लेकिन उन्होंने सदैव अपनी प्रेरणा अपने परिवार को माना। और सर्वोपरि रखा। वाकई में ही सुश्री ने कमाल कर दिता है।

सुश्री मिल चुकी है मनमोहन सिंह से भी
सुश्री मिल चुकी है मनमोहन सिंह से भी

इसे भी अवश्य पढ़े:-ज़िंदगी के 25 सालो तक किया रिक्शेवाले ने, इस घर में सेवादारी का काम, बुजुर्ग़ महिला ने दे दिया भरोसे का इनाम, और करोड़ो

मिल चुकी है मनमोहन सिंह से भी

सुश्री IPS के पिता पीटी सुनील कुमार साल 2004 से 2010 तक SPG और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में भी रह चुकी है, और इस वजह से उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने का सौभाग्य मिला। और जब वो चौदह साल की थी। तो प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात भी की थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-माँ ने कभी स्कूल जाकर नहीं देखा था, लेकिन बेटी को बना दिया आईपीएस अफसर, लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है आईपीएस

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel