पढाई के साथ शुरू की नौकरी, बेचीं ऑनलाइन साड़ियाँ, और अनुभव कमाने के बाद शुरू किया खुद का कारोबार, और आज

एक माध्यम परिवार की लड़की जिसने अपने कॉलेज के दिनों से ही संघर्ष पूर्ण जीवन जीया, और उसके 20 सदस्यों वाले परिवार को चलाने के लिए परिवार का सिर्फ एक बिज़नेस ही था, वो था साड़ियां बनाना, हम बात कर रहे हैं, पल्लवी की जो की पुणे की रहने वाली हैं, और उन्होंने एक माध्यम परिवार से होते हुए भी खुद को सफल बनाया, आपने पल्लवी (कारागिरी)  का नाम तो ज़रूर सुना होगा, आज ये कारागिरि सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया का एक महशूर ब्रांड बन चुका हैं, और आज इसकी डिमांड सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत से बाहर के देशों में भी हैं, और उनका टर्न ओवर आज करोड़ो में हैं !

पल्लवी मोहदीकर ने स्टार्ट अप से पहली की नौकरी की और लिया बेहतर अनुभव
पल्लवी मोहदीकर ने स्टार्ट अप से पहली की नौकरी की और लिया बेहतर अनुभव

इसे भी अवश्य पढ़े:- पिता थे अनाज व्यापारी, उन्ही से सीखा जीवन संघर्ष और हरियाणा के छोटे से गाँव के एक लड़के ने बना डाली दुनिया की सबसे ब�

स्टार्ट अप से पहली की नौकरी और लिया बेहतर अनुभव

पल्ल्वी पहले E-bey के ज़रिये ऑनलाइन साडी बेचकर थोड़ी बहुत कमाई कर लेती थी, जिससे उनका कुछ खर्चा चल जाता था, और पल्ल्वी मोहदीकर पटवारी ने कुछ समय तक बहुत बड़े ब्रांड्स के साथ भी काम किया हैं, और उनमें से वो टाटा और गोल्ड मैन जैसे ब्रांड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं, और नौकरी करके ही उन्होंने अपने कॉलेज की सेकेंड ईयर की पूरी फीस भरती थी, इस तरह से वो सेल्फ इंडिपेंडेंट बन गयी, और यहीं से उन्होंने स्वयं को आत्म निर्भर बना लिया, और बहुत अच्छा ज्ञान और अनुभव भी जुटा लिया !

पल्लवी मोहदीकर के लिए नौकरी छोड़ना था बहुत कठिन
पल्लवी मोहदीकर के लिए नौकरी छोड़ना था बहुत कठिन

नौकरी छोड़ना था बहुत कठिन

वैसे तो आजकल नौकरी मिलना ही बहुत बड़ी बात होती हैं, और मध्यम परिवार के लिए तो और भी मुश्किल और अगर मिल जाने के बाद वो जॉब छोड़नी पड़े, तो ये फैसला और भी कठिन हो जाता हैं, और पल्ल्वी के लिए भी ये फैसला इतना आसन नहीं था, लेकिन उन्होंने भी नौकरी से हटकर अपना खुद का बिज़नेस बनाने की ज़िद्द रखी, और यही ज़िद्द उन्हें आगे ले गयी, और उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने स्टार्ट अप पर काम करना शुरू किया, और इसमें उनका साथ दिया उनके पति अनमोल पटवारी ने, जो खुद भी एक ओर्थपेडीक सरजन हैं!

 पल्ल्वी ने कारागिरि नाम की एक साडी ब्रांड कम्पनी की शुरुआत की,
पल्ल्वी ने कारागिरि नाम की एक साडी ब्रांड कम्पनी की शुरुआत की,

फिर शुरुआत हुई पल्लवी (कारागिरी)  की

साल 2017 पल्ल्वी के लिए काफी लकी साबित हुआ, क्योंकि उसी समय पल्ल्वी ने कारागिरि नाम की एक साडी ब्रांड कम्पनी की शुरुआत की, और जिसमें उन्होंने हर तरह की साड़ी बेचना शुरू किया, और हर वेरियटी की साड़ी रखी, और उनका ये बिज़नेस चल भी पड़ा, और पल्ल्वी की मेहनत भी रंग लायी, कारागिरि आज एक ब्रांड बन गया हैं, और दुनिया के करीब 11 देशों में पल्लवी (कारागिरी) साड़ी की काफी डिमांड हैं, और उनकी कमाई जो कभी हज़ारों में हुआ करती थी, आज करोड़ो तक हो गयी हैं, और करगिरि को शुरू करने के लिए पल्ल्वी ने सिर्फ 3 लाख रुपए से इन्वेस्टमेंट किया था, और पल्ल्वी के अनुसार उनका ये बिज़नेस साल 2021 में 50 करोड़ और साल 2022 में 150 करोड़ तक पहुंच सकेगा !

पल्लवी अपने परिवार के साथ
पल्लवी अपने परिवार के साथ

इसे भी अवश्य पढ़े:- किस तरह से सालों तक नौकरी करके कमाया अनुभव और कड़ी मेहनत कर खड़ी कर दी स्मार्ट लॉजिस्टिक कम्पनी

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel