वो सिर्फ 15 साल की थी, जब उसने घर छोड़ा था हाथ में थे कुछ 300 रुपए और बस चल दी खुद को खोजने और तलाश रुकी इस मुकाम पर आकर

एक औरत के लिए जीवन जीना कितना कठिन हो सकता है ,शायद कोई भी नहीं समझ सकता। इसलिए क्योकि महिलाओं की सुरक्षा पर पिछले कई सालो से कई सवाल उठे है। लेकिन कई ऐसी महिलाये है ,जिन्होंने समाज के बंधनो की परवाह न करते हुए अपनी एक अलग ही पहचान बनायीं है। ऐसे ही एक महिला है चीनू काला। चीनू काला ने कुछ परेशानियों के चलते महज़ 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया। और सब कुछ छोड़ छाड़कर अपनी समाज में एक अलग पहचान बनायी। और उनके पास बस 300 रुपए ही थे। और पास में थे मात्र दो जोड़ी कपड़े।

 चीनू काला। जिन्होंने कुछ परेशानियों के चलते महज़ 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया
चीनू काला। जिन्होंने कुछ परेशानियों के चलते महज़ 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया

शुरू में रहने की जगह नहीं मिली

चीनू काला की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा दायी है। जब वो बेघर हुई थी ,तो उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 15 साल की थी। और किसी के लिए भी घर छोड़कर अकेले रहना बहुत बड़ी बात होती है। और सबसे बड़ी बात होती है ,सर पर छत्त का होना। और घर छोड़ने के बाद चीनू क सामने भी सबसे बड़ी दिक्क्त यही थी। कि किसी तरह से सर ढंकने के लिए छत्त मिल जाए। लेकिन उन्हें शुरुआती दो दिन बिना छत्त के रहना पड़ा। और उनके पास सोने के लिए भी कोई जगह नहीं थी। जिससे वो काफी सहम गयी। और काफी डर गयी थी।

चीनू ने नौकरी ढूंढ़ने की जद्दो जहद  शुरू कर दी। और  किसी तरह से उन्हें एक सेल्स गर्ल की नौकरी मिल गयी
चीनू ने नौकरी ढूंढ़ने की जद्दो जहद शुरू कर दी। और किसी तरह से उन्हें एक सेल्स गर्ल की नौकरी मिल गयी

सराय में मिला 20 रुपए प्रति दिन किराय पर बिस्तर

दो दिन की परेशानी के बाद आखिर चीनू काला को 20 रुपए प्रति दिन बिस्तर किराय पर मिला। और उन्हें कुछ सुकून हुआ। उसके बाद चीनू ने नौकरी ढूंढ़ने की जद्दो जहद शुरू कर दी। और किसी तरह से उन्हें एक सेल्स गर्ल की नौकरी मिल गयी। और उन्होने घर घर जाकर लोहे के चाकू छुरी बेचने शुरू किये। उन्होंने महज़ 16 साल की उम्र अपना पहला प्रमोशन लिया। जब उन्हें सेल्स गर्ल के काम में तरक्की मिली। और उन्हें तीन लड़कियो को ट्रेन करने के लिए कहा गया।

शादी के 2 साल बाद उन्होंने मिसेज इंडिया पेजेंट में आड़ चीनू ने हिस्सा  लिया
शादी के 2 साल बाद उन्होंने मिसेज इंडिया पेजेंट में आड़ चीनू ने हिस्सा लिया

इसे भी अवश्य पढ़े:- झारखण्ड का एक ऐसा अनोखा गाँव, जहाँ का हर युवा है देश सेवक और हर बुजुर्ग है आचार्य पुरोहित

मिसेज इंडिया पेजेंट में आड़ चीनू काला ने हिस्सा लिया

चीनू ने कभी भी किसी काम को छोटा नहीं समझा। और अपनी नौकरी के दौरान उनकी शादी अमित काला से हो गयी। अमित ने चीनू को बहुत सपोर्ट किया। और उसे हर संभव मदद की। और शादी के 2 साल बाद उन्होंने मिसेज इंडिया पेजेंट में चीनू काला ने हिस्सा लिया ,और न सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि वो उस इवेंट को जीती भी इसके बाद तो उनकी किस्मत ही बदल गयी। उन्हें मॉडलिंग का काम मिलने लगा।

बचाय हुए पैसो से चीनू ने जल्द ही अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू किया।
बचाय हुए पैसो से चीनू ने जल्द ही अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू किया।

फैशन मॉडलिंग करके चीनू काला ने बचाय पैसे और..

इवेंट जीतने के बाद चीनू को काम मिलने लगा। और उन्होंने पैसे बचाने शुरू किये। और उन बचाय हुए पैसो से चीनू ने जल्द ही अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू किया। और फिर उन्होंने Rubans – Fashion Accessories नाम की कम्पनी लांच की। जिसमें उन्होंने बहुत तरह तरह की ज्वेल्लेरी डिज़ाइन करती है। जो की किफायती कीमतों पर मिल जाती है।

 Rubans – Fashion Accessories नाम की कम्पनी  लांच की।  जिसमें उन्होंने बहुत तरह तरह की ज्वेल्लेरी डिज़ाइन करती है
Rubans – Fashion Accessories नाम की कम्पनी लांच की। जिसमें उन्होंने बहुत तरह तरह की ज्वेल्लेरी डिज़ाइन करती है

इसे भी अवश्य पढ़े:- नौकरी छोड़कर शुरू किया गोबर से चप्पल बनाना, आज हो रही है लाखों में कमाई, कुछ ऐसे बनाते है, छत्तीसगढ़ के रितेश गोबर से च…इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बड्डी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel