अब पुरानी गाड़ी खरीदना हुआ ओर भी आसान ,Cars 24 के ज़रिये आप भी खरीद सकते है, ए-वन कंडीशन गाडी वो भी सबसे कम कीमत पर

आजकल नई कार लेना भी उतना मुश्किल नहीं है। जितना मुश्किल पुरानी कारो को बेचना होता है। लेकिन अब आसान हो गया है क्योकि बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म आ चुके है। जिनके माध्यम से आप अपनी गाडी खरीदने की इच्छा को पूरी कर सकते है। क्योकि अक्सर देखा गया है कि गाड़ियों की कीमत इतनी होती है, कि हर कोई इन्हे खरीद नहीं सकता है। जिसके कारण कई लोगों को अपनी इच्छाएं मारनी पड़ती है। लेकिन cars 24 एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसमें आपको हर किफायती कीमत की गाडी मिल सकेगी। कार्स 24 एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जहाँ पर आपको न सिर्फ अपनी पुरानी गाडी बेचने की सुविधा मिलती है। बल्कि पुरानी गाडी अच्छी खासी कंडीशन में खरीदकर अपनी गाडी की इच्छा को पूरा कर सकते है।

 Cars24 को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया है
Cars24 को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया है

ऐसे हुई थी cars 24 की शुरुआत

आपको बता दे कि cars 24 की शुरुआत 2015 में विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, रुचित अग्रवाल और गजेंद्र जांगिड़ द्वारा की गयी थी। और Cars24 को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया है। और इस कम्पनी ने अपने शुरूआती 6 महीनो में ही UAE में 1000 कारे बेच दी थी। जिससे उनके लिए शुरुआती सफर अच्छा साबित रहा।

कार्स 24 अब तक करीब 450 मिलियन डॉलर्स की फंडिंग यानी करीब 33,15.35 करोड़ रुपये जुटा चुकी है
कार्स 24 अब तक करीब 450 मिलियन डॉलर्स की फंडिंग यानी करीब 33,15.35 करोड़ रुपये जुटा चुकी है

इसे भी अवश्य पढ़े:- दोस्तों को लाइन में लगता देख आया ये आईडिया, और शुरू किया अनोखा जोमैटो का सफर

450 मिलियन डॉलर्स की मिल चुकी है फंडिंग

कार्स 24 एक नैशनल ही नही, बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म भी है। जिसमें आप पुरानी अच्छी गाड़ियों को न सिर्फ खरीद सकते हो। बल्कि अच्छे दामों पर बेच भी सकते हो। और अब तक मार्किट में भी इसका अच्छा खासा बोलबाला हो चुका है। है। और कार्स 24 अब तक करीब 450 मिलियन डॉलर्स की फंडिंग यानी करीब 33,15.35 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। जो कि अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। और 200 मिलियन के साथ ये कम्पनी यूनिकॉर्न क्लब में भी शामिल हो रखी है।

 cars 24 की शुरुआत 2015 में विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, रुचित अग्रवाल और गजेंद्र जांगिड़ द्वारा की गयी थी
cars 24 की शुरुआत 2015 में विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, रुचित अग्रवाल और गजेंद्र जांगिड़ द्वारा की गयी थी

संस्थापक के बारे में

cars 24 नामक कम्पनी को शुरू करने का श्रेय जाता है इन विद्यार्थियों को। जिनमें शामिल है विक्रम चोपड़ा, सीईओ एवं सह संस्थापक। जिन्होंने IITमुम्बई से बी-टेक किया है। और वो कार्स 24 से पहले आनलाईन फर्निशिंग कंपनी मे co- फाउंडर थे। दूसरे है मेहुल अग्रवाल जिन्होंने IIM Calcutta से ओने MBA किया है।और उन्होंने आनलाईन फर्निशिंग कंपनी की शुरुआत की थी। इसके बाद आते है गजेंद्र जांगिड़। जिन्होंने IIT Mumbai से B Tech एवं M Tech किया है।और एक और सह संस्थापक भी है। जिनका नाम है रूचित अग्रवाल, जिन्होंने कार्नेल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है। और कार्स 24 से पहले वो बैंक ऑफ़ अमेरिका में वाईस प्रेजिडेंट थे।

 कार्स 24 एक नैशनल ही नही, बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म भी है।
कार्स 24 एक नैशनल ही नही, बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म भी है।

इसे भी अवश्य पढ़े:- मिलिए भारत में पहले टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट्स लॉंंच करने वाले परेंट्स से ,बच्चे की परेशानी को देखकर उठाया था ये बड़�…

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel