65 साल के बुजुर्ग ने बना डाली मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार, मात्र 5 रुपए में चलेगी 60 किलोमीटर

कहते है कि अगर कुछ करने का जस्बा हो तो, उम्र नहीं देखी जाती है। और आप बड़ी से बड़ी उम्र में भी कमाल कर सकते हो। बस आपका होंसला जवान होना चाहिए। आज हम आपको जिस शख्सियत के बारे में बताने जा रहे है ,उनकी उम्र और उनका कारनामा जानकर हैरान हो जायेंगे आप। हम बात कर रहे है केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले एंटनी जॉन जी की।  65 साल की उम्र में वो काम किया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। उन्होंने 65 साल की उम्र में भी एक इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। और ये इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि इसमें 60 किलोमीटर चलने के लिए आपको सिर्फ 5 रुपए ही देने होंगे।

65 साल के एंटनी जॉन केरल के रहने वाले है।
65 साल के एंटनी जॉन केरल के रहने वाले है।

केरल के है एंटनी जॉन

आपको बता दे कि 65 साल के एंटनी जॉन केरल के रहने वाले है। और इन्होने इस उम्र में भी एंटनी जॉन इलेक्ट्रिक कार बनाकर बहुत बड़ा काम कर दिया है। क्योकि इन्हे ऑफिस के लिए कई मीलो का सफर तय करना पड़ता था। इसी के समाधान के लिए उन्होंने ये इलेक्ट्रिक कर बना डाली। जो कि काफी मशहूर हो गयी है। और हर कोई एंटनी जॉन की तारीफ़ कर रहा है। कि इतनी उम्र में भी उनका होंसला नहीं डगमगाया और उन्होंने ये काम कफर दिया है।

 ये इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि इसमें 60 किलोमीटर चलने के लिए आपको सिर्फ 5 रुपए ही देने होंगे
ये इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि इसमें 60 किलोमीटर चलने के लिए आपको सिर्फ 5 रुपए ही देने होंगे

 4.5 लाख का आया है खर्च कार बनाने में

इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने कोई ज्यादा खर्च भी नहीं आया है। बल्कि इस कार को बनाने में एंटनी जी का सिर्फ 4 लाख तक का खर्च आया है। जो कि बहुत किफायती है। क्योकि नार्मल पेट्रोल वाली कार की कीमत भी 8 या 10 लाख से ज्यादा ही होती है। और पेट्रोल का खर्च अलग से बढ़ा देती है। जबकि कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन को सिर्फ बिजली से चार्ज करने की आवश्यकता होती है। और वह वाहन चार्ज करने मात्र से ही चल जाता है।

एंटनी जॉन ने कुछ मैकेनिक की सहयता से ये कार तैयार की
एंटनी जॉन ने कुछ मैकेनिक की सहयता से ये कार तैयार की

इसे भी अवश्य पढ़े:- 12 वी पास पावर मैन का देसी जुगाड़, कर रहे है गाँव के घरो को रोशन, ज़िंदगी के 18 साल लगा दिए बिजली पैदा करने में, निरंतर

ड्रीम कार तैयार करवाई एंटनी जॉन ने

एंटनी जॉन को रोज़ ऑफिस 60 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ता था। जिसके लिए उनके पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तो था। लेकिन उन्हें बरसात में काफी दिक्क़ते हुआ करती थी। जिसके कारण एंटनी जॉन ने एक इलेक्ट्रिक कार डिज़ाइन करने का सोचा। और एक गैराज के कुछ खास मैकेनिक से खास बात करके अपनी ड्रीम कार का आईडिया शेयर किया। और इस शानदार कार का निर्माण कर दिया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-छोटी सी उम्र में पिता के साथ बेचा करते थे खैनी, गरीबी में गुज़रा बचपन, मेहनत करके पायी सफलता, और बन गए आईएएस अफसर

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel