जल्द ही ट्रैक पर आजायेगी बुलेट ट्रैन, 2022 में चलने वाली थी, लेकिन क्यों हो रही है देरी? जाने कारण, और कितना काम हो चूका है पूरा

देश के विकास में आधारभूत संरचनाये बहुत महत्व रखती है। और ऐसे बहुत से कार्य होते भी है। हर साल कई एसी महत्वपूर्ण योजनाओ पर काम होता है , और बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओ को समझने के लिए ही हर साल कई ऐसे सर्वे होते रहते है। ज़ाहिर है, इसके लिए हमारी भारत सरकार की तरफ से कई ऐसे प्रयास होते रहते है। और काम भी होता है। और इसके लिए आज हम भी आपके लिए एक विशेष लेख लेकर आये हे। जिसमे आप ये जान पाएंगे कि, ये मेट्रो ट्रैन प्रोजेक्ट के बारे में ही बात करने वाले है। और ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि, ये काम कितना आगे बढ़ा है। और इसका काम कितना आगे बढ़ चुका है। और ऐसा भी कहा जा रहा था, कि ये मेट्रो साल 2022 से शुरू हो जाएग। लेकिन किन्ही कारणों से वो काम भी नहीं हो पाया है। अब देखना ये है कि, ये मेट्रो कब से शुरू होगी। और वाकई ही भारत की तस्वीर भी बदलने लगी है। प्रधानमंत्री जी ने साल 2017 में इस बुलेट ट्रैन आधारशिला रखी है और ऐसी उम्मीद भी है कि, इसका कारण यही हो सकता है कि, इसका काम ठीक तरह से पूरा नही हो पाया है , लेकिन कहीं हद तक ये जल्द ही पूरा हो जाएगा।

साल 2017 में राखी गयी थी मेट्रो बनने की नींव
साल 2017 में रखी गयी थी मेट्रो बनने की नींव

साल 2017 में रखी गयी थी बुलेट ट्रैन बनने की नींव

साल 2014 में श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के प्रधानमंत्री होने के रूप में शपत ली थी। और उनके आने के 3 साल के बाद ही उन्होंने मेट्रो स्टेशन बनने की नीव भी राखी थी ,जिससे भारत के कदम अग्रसर हो सके। हालांकि वे इसलिए आज भी अग्रसर है। और आगे ही रहे है। और मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है। और ये देखना बाकी है , कि, ये कब तक ट्रैक पर आए है।

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम अभी चल रहा है
अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम अभी चल रहा है

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिंकी सिर्फ 19 साल की है, और इस उम्र में उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर किया कमाल, बना डाला रिकॉर्ड इस छोरी ने

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम अभी चल रहा है

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम अभी भी चल रहा है। और जल्द ही पूरा भी हो जाएगा।और मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल को लेकर कितना काम पूरा हो गया है और बल्कि गुजरात राज्य में भी मेट्रो के लिए अधिग्रहण हो गया है। उम्मीद है जल्द ही में मेट्रो में सेवाय शुरू हो जायेगी।

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल को लेकर कितना काम पूरा हो गया है
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल को लेकर कितना काम पूरा हो गया है

इसे भी अवश्य पढ़े:-हरियाणा में बनने जा रहे है दो हाइवे, पहला कैथल से यमुनानगर और दूसरा गोहाना तक बनेगा, शुरू हो गया है काम

ये लेख पढ़ने के लिए आपका आभार, ऐसे ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी से, धन्यवाद !

Join WhatsApp Channel