गर्भवती बिपाशा बसु ने गोल्डन ड्रेस करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट,

बिपाशा बसु  अपनी शादी के छह साल के बाद मां बनने जा रही हैं। इन दिनों वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉए कर रही हैं। अपने इस हैप्पी फेज में हसीना ने कई मैटरनिटी लुक्स शेयर किए हैं और फोटोशूट कराए हैं।बिपाशा बसु ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस लपेटी हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप और बॉडी भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी। मां बनने जा रही बिपाशा ने इस स्लीवलेस ड्रेस को फ्रंट से ओपन रखा था। उसमें वह गोल्डन ओपन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।गर्भवती बिपाशा बसु ने सांतवे महीने में ऐसे कपड़े पहनकर फोटोशूट करा डाला है, जो हद से ज्यादा बोल्ड लग रहा है। उन्होंने अपने इस फोटोशूट की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह हॉट अंदाज में अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं।

हॉट अंदाज में अपना बेबी बंप दिखाती नजर
हॉट अंदाज में अपना बेबी बंप दिखाती नजर

इसे भी पढ़े :- दिव्यंका त्रिपाठी ने कश्मीर वेकेशन की तस्वीर की शेयर ,ऐसी ड्रेस पहनकर कहर ढाती नजर आईं एक्टर्स

गर्भवती बिपाशा बसु ने करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट,

बिपाशा बसु ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस लपेटी हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप और बॉडी भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी। मां बनने जा रही बिपाशा ने इस स्लीवलेस ड्रेस को फ्रंट से ओपन रखा था।बिपाशा ने इस गोल्डन ऑफ-शोल्डर पैटर्न की ड्रेस को लपेटा हुआ था, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट होता दिख रहा था। वहीं बिना आस्तीन की ड्रेस ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम भी कर रही थी।

गर्भवती बिपाशा बसु ने करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट
गर्भवती बिपाशा बसु ने करा डाला अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट

इस फ्लोर-गेजिंग ड्रेस में ट्रेन दी गई थी और बिलो द बस्ट पोर्शन से इसे ओपन रखा गया था, जिसमें बिपाशा अपना बेबी बंप शो करती दिख रही थीं। वहीं उनके टोन्ड लेग्स भी हाईलाइट हो रहे थे। हसीना ने लुक को कम्पलीट करते हुए कान में हूप ईयररिंग्स पहने थे।

ऑफ-शोल्डर पैटर्न में थी ड्रेस

इससे पहले बिपाशा बसु फैशन लेबल मलमल के डिजाइन किए हुए पर्पल एंड वाइट लहंगा-कुर्ता पहनी नजर आईं थी। इस आउटफिट पर सिल्वर मोटिफ्स और इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी की गई थी।अपने इस लुक को कम्पलीट करन के लिए बिपाशा ने बिंदी, लाख की चूड़ियां और पीच लिप शेड और बालों को बॉब कट में खुला छोड़ा था।

बिपाशा ने वाइट कलर की शर्ट ड्रेस में फोटोशूट
बिपाशा ने वाइट कलर की शर्ट ड्रेस में फोटोशूट

गोल्डन ड्रेस में तस्वीरें वायरल

बिपाशा ब्लैक कलर की शीयर ड्रेस में तस्वीरें क्लिक करा चुकी हैं, जिसका कपड़ा बेहद हल्का था और उनका बेबी बंप शो हो रहा था। ये गाउन ड्रेस ऑफ-शोल्डर पैटर्न में थी, जो उनके लुक में पहले से ही ऊम्फ फेक्टर क्रिएट करती दिख रही थी।

वाइट शर्ट ड्रेस में कराया था फोटोशूट

 

इससे पहले बिपाशा ने वाइट कलर की शर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया था, जिसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर भी नजर आए थे। बेबी बंप को परफेक्टली फ्लॉन्ट करने के लिए हसीना ने ओवरसाइज्ड शर्ट ड्रेस को कैरी किया था, जिसके बटन्स को खुला रखा था।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com  जुड़े रहे हैं।

Join WhatsApp Channel