ईशा गुप्‍ता ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्‍स पर तोड़ी चुप्‍पी,बोला शूट‍ में हमबिस्तर होने के बाद अनजाने में सारी तमन्ना हुई पूरी

‘आश्रम 3’ में ईशा गुप्‍ता की एंट्री चर्चा में है। सीरीज के तीसरे सीजन में वह सोनिया नाम की लड़की का रोल प्‍ले कर रही हैं। ईशा ने पहली बार सीरीज में बॉबी देओल के साथ अपने इंटीमेट सीन्‍स पर चुप्‍पी तोड़ी है।प्रकाश झा के डायरेक्‍शन में बनी ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज 3 जून को एमएक्‍स प्‍लेयर पर रिलीज हो गई है। बॉबी देओल  एक बार फिर पाखंडी बाबा निराला वाले अवतार में दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। ‘आश्रम’ के इस तीसरे सीजन में इंटीमेट सीन्‍स की भरमार है। खास बात यह है इस बार पर्दे पर ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए त्र‍िधा चौधरी के साथ ईशा गुप्‍ता भी हैं। ईशा पहली बार इस सीरीज का हिस्‍सा बनी हैं। सीरीज के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ईशा गुप्‍ता का अंदाज और बॉबी देओल के साथ उनके इंटीमेट सीन्‍स की खूब चर्चा हो रही है। अब ईशा देओल ने खुद भी इन इंटीमेट सीन्‍स पर चुप्‍पी तोड़ी है।

बॉबी देओल के साथ हमबिस्तर होने के बाद पहली बार तोड़ी ईशा गुप्ता
बॉबी देओल के साथ हमबिस्तर होने के बाद पहली बार तोड़ी ईशा गुप्ता

इसे भी पढ़े :- हेमा मालिनी ने 74 साल की उम्र में राधा बनकर जीता लोगों का दिल, तस्वीरों में दिखाईं दी खूबसूरत डांस की झलकियां‘ड्रीम गर्ल’ ने

ईशा गुप्‍ता ने  इंटीमेट सीन्‍स पर

पूर्व मिस इंडिया ईशा गुप्‍ता  ने ‘बॉलिवुड लाइफ’ से बातचीत में कहा, ‘ऐसे सीन्‍स को लेकर कम्‍फर्टेबल होने या नहीं होने की कोई बात नहीं है। जब आप इंडस्‍ट्री में 10 साल से काम करते हैं तो ऐसे इंटीमेट सीन्‍स को लेकर आपके अंदर हिचक नहीं रहती। लोगों को ऐसा लगता है कि पर्दे पर इंटिमेसी एक बड़ी बात है। जबकि ऐसा नहीं है। हम इस मामले में बड़े खुले विचार वाले हैं।’ईशा गुप्‍ता के मुताबिक, पर्दे पर रोने वाले सीन्‍स ज्‍यादा मुश्‍क‍िल होते हैं।

ईशा गुप्‍ता ने  इंटीमेट सीन्‍स पर
ईशा गुप्‍ता ने  इंटीमेट सीन्‍स पर

वह कहती हैं, ‘शायद जब मैंने पहली बार इंटीमेट सीन दिए थे, तब यह मेरे लिए एक मुश्‍क‍िल थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब आप अच्‍छे और मैच्‍योर लोगों के साथ ऐसे सीन शूट करते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होती।

ईशा गुप्‍ता ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्‍स पर तोड़ी चुप्‍पी
ईशा गुप्‍ता ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्‍स पर तोड़ी चुप्‍पी

मुझे लगता है कि अभी भी फिल्‍मों में जिस तरह से इंटिमेसी दिखाई जाती है, वैसे सीन्‍स ओटीटी पर नहीं दिखते हैं। इसलिए यह बस इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे लेकर क्‍या महसूस करते हैं।’

ईशा ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्‍स पर तोड़ी चुप्‍पी

ऐक्‍ट्रेस से पूछा गया कि इन सीन्‍स पर बॉबी देओल का क्‍या रिएक्‍शन था, तो ईशा ने कहा, ‘मुझे पक्‍का यकीन है कि बॉबी भी इससे पहले कई बार पर्दे पर इंटीमेट हुए होंगे। मुझे यकीन है कि उनके लिए भी यह ओके वाली बात होगी। जब आप पर्दे पर हवस दिखा रहे हैं तो आप यह सुनिश्‍च‍ित करते हैं यह अच्‍छे से दिखे। जब आप पर्दे पर प्‍यार दिखाना चाहते हैं तो आप यही चाहते हैं कि दर्शक भी उसे महसूस करें। इसलिए मुझे लगता है‍ कि हमने जो भी सीन किए हैं, हम उसे जस्‍ट‍िफाई करते हैं।’ईशा गुप्‍ता बोलीं- पर्दे पर हवस दिखाना है तो करना होगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

इसे भी पढ़े :- जब प्रियंका चोपड़ा फ्लाइट में ही हो गई थीं नशे में चूर खुद बताया मजेदार किस्सा

‘आश्रम 3’ में ईशा गुप्‍ता की एंट्री एक बिल्‍डर के किरदार में हुई है। उनके कैरेक्‍टर का नाम सोनिया है। सीरीज में वह बाबा निराला को अपने स्‍वार्थ के कारण रिझाती हुई नजर आ रही हैं। सीरीज में अपने बोल्‍ड, सिडक्‍ट‍िव और ग्रे शेड कैरेक्‍टर के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं,

आश्रम 3' में ईशा गुप्‍ता की एंट्री एक बिल्‍डर के किरदार
आश्रम 3′ में ईशा गुप्‍ता की एंट्री एक बिल्‍डर के किरदार

‘सोनिया को पता है कि उसे क्‍या चाहिए, इसलिए वह उसे पाने के लिए अपने रास्‍ते खुद तलाश लेती है।’ईशा कहती हैं, ‘सोन‍िया का किरदार पूरी तरह से बाबा निराला को अपने जाल फंसाती है। जबकि वह यह दिखाती है वह खुद फंस गई है। वह हमारे समाज के उन लोगों की तरह है जो पैसे वाले और पावर वाले लोगों को फॉलो करती है। फिर चाहे वह अच्‍छा है या बुरा। आप दुनिया के सबसे घटिया इंसान होते हुए भी सबसे ताकतवर इंसान हो सकता हैं। हम सीरीज में सोनिया के जरिए यही दिखाने की कोश‍िश कर रहे हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ” Samchar buddy से जुड़े रहे।’

Join WhatsApp Channel