देहरादून की बरसायत गांव की बेटी अमीषा बसेड़ा ने जीता फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का ख़िताब

पिथौरागढ़ की अमीषा बसेड़ा ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।फेमिना मिस इंडिया ने 30 प्रदेशों से चयन सूची जारी कर दी है।लिस्ट में अमीषा का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में उत्तराखंड से 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। अमीषा सबको पछाड़ते हुए खिताब जीतने में कामयाब रहीं। अमीषा का परिवार डीडीहाट के बरसायत गांव में रहता है। यह सभी जल्द ही मणिपुर में देश की प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता के फिनाले में प्रतिभाग करेंगी। इनमें से मिस इंडिया चुनी जाएगी। अमीषा आस्ट्रेलिया में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनके पिता वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. हरीश बसेड़ा दून मेडिकल काॅलेज में डायलिसिस यूनिट के हेड हैं।डीडीहाट की रहने वाली अमीषा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं।देहरादून: अभिनय से लेकर रक्षा-विज्ञान तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां पहाड़ की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा न मनवाया हो।

अमीषा की एक तस्वीर मशहूर भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
अमीषा की एक तस्वीर मशहूर भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

इसे भी पढ़े :-रुबीना दिलैक ने बोल्ड लुक की फोटोज को देखकर फैंस हुए मदहोश लेकिन अपने इस ऑउटफिट की वजह से हुई ट्रोल

बरसायत गांव की बेटी अमीषा बसेड़ा बनीं फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड

पिथौरागढ़ की अमीषा बसेड़ा ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

अब अमीषा मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 युवतियों का चयन किया गया है और इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

 डॉक्टर दंपत्ति की बेटी अमीषा का कमाल
डॉक्टर दंपत्ति की बेटी अमीषा का कमाल

अब अमीषा मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 युवतियों का चयन किया गया है और इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

पेशे से है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

लिस्ट में अमीषा का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में उत्तराखंड से 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। अमीषा सबको पछाड़ते हुए खिताब जीतने में कामयाब रहीं। अमीषा का परिवार डीडीहाट के बरसायत गांव में रहता है। अमीषा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के बल्लूपुर में रहता है।Uttarakhand News डीडीहाट की अमीषा फेमिना मिस इंडिया बनने की राह पर, 15 अप्रैल को मणिपुर में होगा फैसला - Mirror Uttarakhand

अमीषा ने अपनी हाईस्कूल तक की शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से हासिल की। बाद में दून इंटरनेशनल स्कूल से इंटर किया।

उत्तराखंड के हुस्न की होगी देश के दिल पर हुकूमत!सॉफ्टवेयर Engineer अमीषा बसेड़ा Famina Miss India फ़ाइनल में ताज के लिए देगी Contestants को टक्कर - Chetan Gurungg

इसे भी पढ़े :-करण कुंद्रा ने कही दिल की बात तेजस्वी प्रकाश के लिए एक प्यार भरा पोस्ट लिखा कि ‘तेरे इश्क ने इस फकीर को जीना सिखाया’

इसके बाद अमीषा ने मणिपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड, ब्रिसबेन से अपनी शिक्षा पूरी की। अमीषा के पिता वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. हरीश बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के हेड के रूप में तैनात हैं।

उत्तराखंड के हुस्न की होगी देश के दिल पर हुकूमत!सॉफ्टवेयर Engineer अमीषा बसेड़ा Famina Miss India फ़ाइनल में ताज के लिए देगी Contestants को टक्कर - Chetan Gurungg

जबकि उनकी मां डॉ. तरुणा बसेड़ा एसआरएचयू जौलीग्रांट में उप प्राचार्य एवं फार्मोकोलॉजी विभाग की एचओडी हैं।

फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 युवतियों का चयन
फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 युवतियों का चयन

पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान अमीषा की एक तस्वीर मशहूर भारतीय क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।उत्तराखंड के हुस्न की होगी देश के दिल पर हुकूमत!सॉफ्टवेयर Engineer अमीषा बसेड़ा Famina Miss India फ़ाइनल में ताज के लिए देगी Contestants को टक्कर - Chetan Gurungg अब अमीषा फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वह फेमिना मिस इंडिया द्वारा चयनित 30 प्रतिभागियों के साथ 15 अप्रैल को मणिपुर में होने वाले फिनाले में प्रतिभाग करेंगी। जहां फेमिना मिस इंडिया का चयन किया जाएगा।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel