उम्र है 50 के पार, लेकिन करती है बिज़नेस अपार, ये स्टार्ट अप सुपर मम्मियां

कहते है नई शुरुआत करने के लिए आपकी उम्र नहीं, आपकी इच्छाशक्ति मायने रखती है। और फिर आपकी उम्र भले ही 50 के पार हो ,अगर आपकी इच्छाशक्ति सही है। और आप कामयाब होना चाहते हो, तो बस होंसला और हिम्मत का साथ होना चाहिए फिर आप सफलता की किसी भी सीढी को हासिल कर सकते है। एक कहानी सफलता की। एक अद्बुध सफलता की। कहानी दो माओ की ,जिन्होंने करीब जीवन के आधे सफर में खुद की एक पहचान बनायी। वो भी खुद की मेहनत से। और इन सबमे उनका साथ दिया उनके बच्चो ने। और होंसला भी बढ़ाया। इन दो सुपरमॉम्स का नाम है निशा गुप्ता और गुड्डी थापियाल (geek monkey)।

 50 साल से उपर इन महिलाओं में निशा गुप्ता नाम की महिला ग्रेजुएट और पढ़ी लिखी है।
50 साल से उपर इन महिलाओं में निशा गुप्ता नाम की महिला ग्रेजुएट और पढ़ी लिखी है।

एक माँ है ग्रेजुएट और एक माँ है सिर्फ 5 वी पास

सबसे खास बात है कि 50 साल से उपर इन महिलाओं में निशा गुप्ता नाम की महिला ग्रेजुएट और पढ़ी लिखी है। जबकि गुड्डी थापियाल जी सिर्फ 5 वी पास ही है है। लेकिन इस बात से वो हताश नहीं है। न बल्कि ज्ञान के आभाव को उन्होंने पूरा किया। और अपने अनुभव और हिम्मत से आज वो सफलता के नए आयाम पर है। और ये दोनों सुपर मॉम्स “geek monkey” के नाम से अपना एक बिज़नेस चलाती है। और नए नए गिफ्ट्स आइटम ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचती है।

निशा जी के बच्चो ने अपनी माता जी को ये ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का आईडिया दिया था।
निशा जी के बच्चो ने अपनी माता जी को ये ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने का आईडिया दिया था।

बच्चों ने दिया ऑनलाइन बिज़नेस geek monkey का आईडिया

बता दे कि वैसे तो ये दोनों ही सुपर मॉम्स शुरू से ही कुछ काम करना चाहती थी। लेकिन कार्य करने का कोई अनुभव और जानकारी नहीं थी। लेकिन निशा जी के बच्चो ने अपनी माता जी को ये ऑनलाइन बिज़नेस geek monkey शुरू करने का आईडिया दिया था। और जिसके बाद उन्होंने अपनी दोस्त गुड्डी जी से भी बात की। और उन्होंने भी अपनी बिज़नेस करने की इच्छा ज़ाहिर की। ये अनुभव दोनों ही महिलाओ के लिए एकदम नया था। जिस कारण उन्हें शुरू में कुछ दिक्क़ते ज़रूर हुई।

इस गिफ्टिंग के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की भी शुरुआत की थी।
इस गिफ्टिंग के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की भी शुरुआत की थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पहली ऐसी महिला जो बनी नक्सलवादी क्षेत्र से निकलकर आईएएस अफसर, पहले बनी आईपीएस, फिर आईएएस

आज कमाती है लाखो

कभी छोटी सी दुकान से शुरू किये इस काम को निशा और गुड्डी जी ने इस मुकाम पर पहुँचा दिया, कि आज उन दोनों को करोड़ो का फायदा होता है। और कुछ समय की तैयारी के बाद निशा और गुडडी ने इस geek monkey गिफ्टिंग के बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की भी शुरुआत की थी। जिसका नाम था geek monkey जिस पर उन्होंने बहुत से हस्तशिल्प कारिगरी के बनाये हुए सामान को भी बेचा।

इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र है 9 साल की, लेकिन अमीरी है अरबो की इस बच्चे की, नाम है मुस्तफाइस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel