ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का यह देश में पहला मामला आया सामने, उन दोनों का माता-पिता बनने का ख्वाब हुआ पूरा

ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का यह देश में पहला मामला है। ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने मीडिया को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ है। पावल ने कहा कि जच्चा यानी जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।पावल ने कहा कि जच्चा यानी जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।केरल में एक ट्रांस कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है। माना जा रहा है कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है।हाल में कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं।बुधवार (8 फरवरी) को बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ।

ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का यह देश में पहला मामला
ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का यह देश में पहला मामला

इसे भी पढ़े :- काजोल ऊप्स मोमेंट की हुई शिकार, ऐसी ड्रेस पहनकर लगा सब कुछ……..

ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का यह देश में पहला मामला

जिया पवल ने जानकारी दी कि बच्चे का जन्म सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ।जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से
सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से

जिया और जहाद पिछले तीन वर्षों से साथ रह रहे हैं, यह जानकारी भी पोस्ट में दी गई थी। हालांकि, कपल मार्च में अपने बच्चे के दुनिया में आने की उम्मीद कर रहा था लेकिन एक महीने पहले ही उनकी मुराद पूरी हो गई। बुधवार (8 फरवरी) को बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ।

यह तस्वीर ओणम 2022 की हैं। इसे जिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की था।

जिया पवल ने जानकारी दी कि बच्चे का जन्म सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ।जहाद बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने के प्रोसेस को फिर से स्टार्ट करेंगे। जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं। स्पष्ट कर दें कि डिलीवरी जहाद की हुई है. हालांकि, कपल ने नवजात शिशु की लैंगिक पहचान बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।

जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य
जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य

माता-पिता बनने का ख्वाब हुआ पूरा

जिया ने हाल में इंस्टाग्राम के जरिये घोषणा की थी कि जहाद आठ महीने से प्रेग्नेंट है।

माता-पिता बनने का ख्वाब हुआ पूरा
माता-पिता बनने का ख्वाब हुआ पूरा

जिया ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ”हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के उसके ख्वाब को साकार बुधवार (8 फरवरी) को बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ।लड़के ने दिया एक बच्चे को जन्म, यहां जानें ट्रांसजेंडर कपल की दिलचस्प कहानी  | Jansatta

जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं।

Transgender Pregnancy News – जानें आखिर कैसे ट्रांसजेंडर भी बन सकते हैं  पेरेंट्स ?

इसे भी पढ़े :- विराट कोहली की पत्नी के ‘बचपन’ की अनसीन तस्वीरें हुई वायरल जिसमे अनुष्का शर्मा उन फोटो में बेहद ही खूबसूरत

भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी

जिया ने हाल में इंस्टाग्राम के जरिये घोषणा की थी कि जहाद आठ महीने से प्रेग्नेंट है। जिया ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ”हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के उसके ख्वाब को साकार करने वाले हैं।आठ महीने का बच्चा अब (जहाद के) पेट में है. हमें जो पता चला है, उसके अनुसार यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है।”

भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी
भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी

जिया और जहाद पिछले तीन वर्षों से साथ रह रहे हैं, यह जानकारी भी पोस्ट में दी गई थी। हालांकि, कपल मार्च में अपने बच्चे के दुनिया में आने की उम्मीद कर रहा था लेकिन एक महीने पहले ही उनकी मुराद पूरी हो गई।

जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य
जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य

दरअसल, सर्जरी के जरिये कपल ने जेंडर बदलवाया था।जन्म से पुरुष जिया ने स्त्री बनने का फैसला किया था और जन्म से स्त्री जहाद ने पुरुष बनने की ठानी थी। जेंडर बदलने वाली सर्जरी हुई।

लड़के ने दिया बच्चे को जन्म, जानें ट्रांसजेंडर कपल की कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाद को पुरुष बनाने की सर्जरी के दौरान गर्भाशय और कुछ विशेष अंगों को नहीं निकाला गया था. इसी वजह से जहाद ने गर्भधारण किया था और आखिरकार एक बच्चे को जन्म दिया.हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel