‘खड़ूस सासका किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की ललिता पंवार ने ,और एक हादसे में एक थप्पड़ से चली गई थी आंख की रोशन

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जो भले आज हमारे बीच नहीं है। इसके बावजूद भी उनकी एक्टिंग के लोग इतने दिवाने रहे हैं कि हम आज भी उन्हें याद करते हैं। इन्हीं में एक नाम ललिता पवार का भी आता है। बता दे कि ललिता पवार ने अपने जमाने में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने कई फिल्मों में खड़ूस सास का रोल निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की कुछ धमाकेदार फिल्मों के बारे में जिसनें उन्होनें ‘खड़ूस सास’ का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की है।फिल्म दहेज तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में ललिता पवार के रोल दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। बता दे कि इस फिल्म में ललिता पवार ने सास की भूमिका निभाई थी। अपने किरदार में अभिनेत्री ने जान डाल दिया था। ‘खड़ूस सास’ के रोल के लिए अभिनेत्री को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा था। साल 1950 में दहेज फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

इसे भी पढ़े :-  अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा की खूबसूरत तस्वीरें

फिल्मो में खड़ूस सास का इमेज आइकॉनिक बना दी

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेत्रियां हुई हैं, जिन्होंने दमदार एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई. मधुबाला, नरगिस, मीणा कुमारी, हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित वो अभिनेत्रियां हैं जिनका नाम हिन्दुस्तान का बच्चा-बच्चा जनता है

, लेकिन बीते दौर में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं जो अपनी दमदार एक्टिंग से इन स्टार अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती थीं. लेकिन दुर्भाग्य से उनके नाम के आगे स्टार या सुपरस्टार नहीं लगाया जाता है

ललिता पवार ने एक क्रूर सास की भूमिका निभाई

बॉलीवुड में हीरोइन बनने आई थी, लेकिन एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए साथ हादसे ने उनकी ज़िंदगी पलट कर रख दी. इस हादसे में ललिता की एक आंख ख़राब हो जाने से उनका बड़ी हीरोइन बनने का सपना अधूरा रह गया,

Birth Anniversary: 5 Interesting Facts About Ramayan Manthara Lalita Pawar  On Her Birth Anniversary | 5 interesting facts about ramayan manthara  lalita pawar on her birth anniversary | HerZindagiलेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फ़िल्मों में ‘मां’, ‘बेटी’, ‘बहन’, ‘सास‘ के किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई. ललिता पवार ने अपने करियर में तक़रीबन 700 फ़िल्मों में काम किया था.

 ‘खड़ूस सास’ का इमेज आइकॉनिक बना दी

1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौ दिन सास के’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। इस फिल्म में भी ललिता पवार ने एक क्रूर सास की भूमिका निभाई थी। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बता दे कि अभिनेत्री इस फिल्म में अपने परिवार पर हुकुम चलाया करती थीं।

इसे भी पढ़े :- मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा ‘सबसे महंगा घर’, बाहर से ऐसा आलीशान

फिल्म प्रोफेसर की बात करे तो यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म साल 1950 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ललिता पवार ने इस फिल्म में सास का किरदार निभाया था।

इसमें वह काफी खडूस सास रहती है जो अपनी बहू को दहेज के लिए काफी ज्यादा परेशान करती है। फिल्म में ललिता पवार का क्रूर सास वाला रूप देखने लायक है। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

मंदिर के बाहर पैदा हुई थीं सीरियल 'रामायण' की मंथरा,अंबिका से ललिता बन खेली  सबसे लंबी एक्टिंग पारी | Lalita Pawar Birthday Anniversary: Know The  Interesting Stories About The ...

ललिता पवार  ने बॉलीवुड में फ़िल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए, लेकिन असल लोकप्रियता उन्हें ‘रामायण’ धारावाहिक में ‘मंथरा’ का रोल निभाकर मिली. ललिता पवार ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से इस किरदार इतना सशक्त बना दिया कि लोग उनसे असल ज़िंदगी में भी नफ़रत करने लगे थे.

Lalita Pawar Birthday:हिट अभिनेत्री से भारतीय सिनेमा की क्रूर सास तक, यहां  देखें ललिता पवार के दमदार किरदार - Happy Birthday Actress Lalita Pawar  Glamorous Acting To Become An Evil ... इसके अलावा भी उन्हें कई बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘खड़ूस सास’ के किरदार निभाकर भी काफ़ी नफ़रत मिली, लेकिन किसी भी कलाकार के लिए इससे बड़ी कामयाब और क्या हो सकती है जब दर्शकों को उनकी एक्टिंग से इस कदर प्रभावित कर गई कि वो किरदार उन्हें सच लगने लगे थे

जानिए कैसे बॉलीवुड की ललिता पवार के बेटे होते हुए भी 3 दिनों तक सड़ती रही  इनकी लाश.. - YouTube.

24 फरवरी 1998 को जब वह घर में अकेली थीं, तब उसकी मृत्यु हो गई. यह एक विडंबना थी कि अद्भुत अभिनेत्री जो हमेशा लाइमलाइट में रहीं, एक बीमारी ने उन्हें सबसे दूर कर दिया. गुमनामी के हालात में उनका निधन हो गया. जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली तो दो दिनों तक किसी को खबर नहीं थी. हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel