इंजीनियर बिटिया ने बना डाला सीवेज पाइप में ही अपना आशियाना जुग्गी झोपड़ियो के लिए बनाना चाहती है समाधान

हमारे देश की बेटियां किसी से कम नहीं है। और हर क्षेत्र में सभी से आगे भी है। और समय भी इस बात की गवाही देता आया है। कि महिलाए किसी से भी कम नहीं है। और आज की नारी हर तरह से सशक्त है, मजबूत है। और हर क्षेत्र में उन्होंने एक अलग ही पहचान बनाया हुई है। और हम अपने लेख के माध्यम से अक्सर आपने सामने ऐसी कई सशक्त उदाहरण बन चुकी महिलाओ की कहानियां लेकर आते रहते है। जो कि समाजिक रीती तिवाजो के ढोंग ढकोलसो के दायरों को तोड़कर एक अलग ही पहचान कायम किये हुए है। आज की कहानी भी बहुत अलग है। क्योकि आज की कहानी में हम बात करेंगे एक बेटी की। जिन्होंने इंजिनीयरिंग के बाद कुछ ऐसा किया कि,आप भी उनके इस कारनामे को सुनकर हैरान रह जाएंगे। क्योकि इन्होने जो किया है। वो आज तक किसी ने नहीं किया , दरअसल तेलंगाना की रहने वाली मनसा रेड्डी ने एक सीवरेज पाइप की मदद से अपना आशियाना बनाकर तैयार किया है। और ये पहली बार हुआ है कि, किसी इंजीनियर ने इस तरह का अनोखा घर बनाया है।

मनसा रेड्डी ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल्स यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की है।
मनसा रेड्डी ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल्स यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की है।

 पंजाब से की है सिविल इंजीनियरिंग

बता दे कि मनसा रेड्डी ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल्स यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की है। और वो अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने बहुत से आसान तरीको के बारे में भी खोजै कि, किस तरह से आसानी तरीके से गरीब लोगो को झुग्गी झोपडी से छुटकारा मिल जाएगा। और उन्होंने एक एक ऐसा हुई घर बनाकर तैयार किया है। जो कि बहुत ही अनोखे ढंग से इस बेटी ने बनाया है। और अपनी क्षमता के अनुसार उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है।

samnavi construction के नाम से शुरू किया व्यापार
samnavi construction के नाम से शुरू किया व्यापार

इसे भी अवश्य पढ़े:-इस आम की कीमत लाखो में है साहब ! क्यों है ये इतना खास कि सुरक्षा के लिए रखने पड़ गए गार्ड और खूंखार कुत्ते

मनसा रेड्डी samnavi construction के नाम से शुरू किया व्यापार

मनसा रेड्डी ने samnavi construction के नाम पर एक स्टार्ट अप की शुरुआत की है। जिसके तहत वो ऐसे पाइप बनाने वाले घर के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहिओ है। और इसके तहत उन्हें अब तक 200 घर बनाने का भी आर्डर मिल गया है।

दरअसल तेलंगाना की रहने वाली मनसा रेड्डी ने एक सीवरेज पाइप की मदद से अपना आशियाना बनाकर तैयार किया है।
दरअसल तेलंगाना की रहने वाली मनसा रेड्डी ने एक सीवरेज पाइप की मदद से अपना आशियाना बनाकर तैयार किया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-इस आम की कीमत लाखो में है साहब ! क्यों है ये इतना खास कि सुरक्षा के लिए रखने पड़ गए गार्ड और खूंखार कुत्ते

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel