बैडमिंटन छोड़ बना टीम इंडिया का ‘मिस्टर 360’ – जानिए सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ, लग्जरी कारें और करोड़ों की प्रॉपर्टी का सफर

Surya Kumar Yadav Biography (सूर्य कुमार यादव जीवनी) – सूर्य कुमार यादव इंडियन क्रिकेट टीम के एक महत्त्व पूर्ण क्रिकेटर और इंडियन T20 टीम के कप्तान जो अभी टीम इंडियन टीम को लीड कर रहे है और ये अभी हाल में IPL में मुंबई इंडियंस का हिंसा है और मुंबई के लिए खेलते हुआ सूर्य कुमार यादव सबसे अधिक रन बना के अपनी टीम को TOP 4 में हिंसा बनाए में उसका बहुत बड़ा योगदान रहा है आज हम सूर्य कुमार यादव के जीवन परिचय देंगे जिसमे उन्हें टीम इंडिया में आने के लिए कितना संघर्ष किया और उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा चलिए जानते है सूर्य कुमार यादव के जीवन पर नज़र डालते है शुरू से शुरू करते है

सूर्य कुमार यादव जीवनी

  • जन्म : 14 सितंबर 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ।
  • मूल स्थान : उनके परिवार की जड़ें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जुड़ी हैं।
  • पिता का नाम : अशोक कुमार यादव, जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
  • मुंबई शिफ्टिंग : सूर्या के पिता की नौकरी मुंबई में लगने के कारण परिवार ने वहीं शिफ्ट कर लिया।
  • बचपन की रुचियां : बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन में गहरी रुचि थी।
  • शुरुआत क्रिकेट : 10 साल की उम्र में गलियों में शानदार बैटिंग देखकर पिता ने उन्हें शक्तिनगर क्रिकेट कैंप में दाखिल कराया।
  • प्रशिक्षण : इसके बाद उन्हें एडवेंचर क्रिकेट अकादमी में एडमिशन दिलाया गया।
  • मुंबई एज ग्रुप क्रिकेट : अकादमी में प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुंबई की एज ग्रुप टीम के लिए खेलना शुरू किया।
  • फर्स्ट क्लास डेब्यू : साल 2010 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से डेब्यू किया।
  • पहले मैच की पारी : अपने डेब्यू मैच में ही 73 रनों की शानदार पारी खेली और मैच में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने।

Surya Kumar Yadav Biography – क्रिकेट करियर केसा था?

2010 में रणजी में शानदार खेल खेलने के बाद उन्हें 2011 में आईपीएल टीम मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन एक मैच भी नहीं खिलाया और धीरे धीरे उनका कद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पर्दशन और भी बेहतर होता चला गया 2011-12 में उनका बल्ला बहुत शानदार चला और अपने तीसरे मैच में ही दोहरा सतक थोक दिया और अगले ही मैच में फिर से सतक मार दिया और मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी रहे मात्र 11 मैचेस में 1000+ रन बना दिए और जिसके बाद उन्हें बेस्ट अंडर-22 खिलाडी का ख़िताब मिला। फिर वही साल उनका डोमेस्टिक भी ख़राब रहा जहा वो 6 मैचेस में मात्र 73 रन स्कोर कर पाए फिर 2013-14 में फिर मुंबई के लिए टॉप 3 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में थे।

फॉर्मेट मैच रन औसत (Average) स्ट्राइक रेट 100s 50s बेस्ट स्कोर
फर्स्ट क्लास (FC) – रणजी ट्रॉफी 82 5,628 43.62 ~60 (Estimate) 14 29 200*
लिस्ट A (Vijay Hazare Trophy आदि) 120 3,365 37.87 ~95 3 19 134*
T20 (Syed Mushtaq Ali Trophy) 150+ 3,000+ 32.50 (लगभग) 135+ 2 20+ 94*

सूर्या कुमार यादव का IPL करियर

सूर्य कुमार यादव ने मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले 2010 में अपनी में शामिल किया लेकिन 3 साल में सिर्फ 3 मैचेस खिलाये थे और उसके बाद 2013 में कोलकाता ने अपनी टीम में मात्र 70 लाख में शामिल किया लेकिंन उन्हें मध्यकरम में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके साथ उन्हें अपने करियर में काफी परेशनियो का सामना करना पड़ा। 2017 में उन्हें KKR का वॉइस कप्तान बनाया और 2018 में मुंबई ने फिर 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया और इसके बाद सूर्या को एवरेज प्लेयर समझा था वो मुंबई में आके अपने आपको बहुत ज्यादा मेहनत कर के मुंबई ने और रोहित शर्मा ने उन्हें उनपे भरोसा दिखा और सूर्या ने आईपीएल में पहली बार 512 रन बनाये और मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी बने और 2019 से मुंबई के पर्मानेंट नंबर 3 के प्लेयर बन गए।

surya kumar yadav
surya kumar yadav
Surya का आईपीएल परफॉर्मेंस
साल टीम भूमिका
2012-2013 मुंबई इंडियंस (MI) बैकअप खिलाड़ी
2014-2017 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फिनिशर, लोअर मिडल ऑर्डर
2018–अब मुंबई इंडियंस (MI) टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़, मैच विनर
आइटम आंकड़े (Stats)
कुल IPL सीज़न 2012 – 2025 (13+ सीज़न)
कुल मैच 140+
कुल रन 3,700+
बल्लेबाज़ी औसत ~32.00
स्ट्राइक रेट ~140
सबसे ज़्यादा स्कोर 103*
अर्धशतक (50s) 30+
शतक (100s) 1
छक्के 120+
चौके 350+

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट मे केसा रहा Surya Kumar Yadav का करियर

सूर्या कुमार यादव का अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात 14 मार्च 2021 को हुआ जहा उन्होंने अपना पहला डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ T20 में किया था और उनका ODI डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ और साथ ही टेस्ट डेब्यू भी 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ हुआ लेकिन वो ODI और टेस्ट में कुछ खाश नहीं कर पाए जहा उन्हें मोके बहुत दिए गए लेकिन उनका बला मात्र T20 में हे बहुत बढ़िया से चल पा रहा था और उन्हें कुछ 2023 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें T20 में ही जगह ही नहीं बल्कि 24 का वर्ल्ड कप जितने के बाद और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्या को T20 का कप्तान बनाया गया और अभी वो हमारी टीम इंडिया को लीड कर रहे है बतोर कप्तान और इन्हे इंडिया का 360 प्लेयर भी कहते

फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 100s 50s बेस्ट स्कोर
T20I 60+ 2100+ ~45 170+ 4 17 117
ODI 40+ 900+ ~27 100+ 2 6 102*
टेस्ट 1 8 8.0 N/A 0 0 8

सूर्या कुमार यादव की नेट वर्थ

इनकी नेट वर्थ 55 करोड़ के आस पास है उनकी कमाई का सोर्स BCCI कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल में मिलने वाली पैर सीजन की की कमाई है जो की डॉलर्स में 8 मिलियन्स के जितने है जिसके पीछे उनकी सालो की मेहनत है जहा उन्हें कई सारी परेशानी और अपने क्रिकेट करियर में कई उतर चढ़ाव का सामना करना पड़ा जिसके वजह से वो अभी इस मुकाम पर है

FAQ About Surya Kumar Yadav Biography

1. जन्म तारीख और जगह क्या है?
14 सितंबर 1990, मुंबई

2. इंटरनेशनल डेब्यू कब और किसके खिलाफ हुआ?
14 मार्च 2021, इंग्लैंड के खिलाफ (T20)

3. IPL में सबसे बड़ी पारी कितनी रही है?
103* रन

4. कुल नेट वर्थ कितनी है?
लगभग ₹55 करोड़

5. अभी किस फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे हैं?
T20 इंटरनेशनल

Join WhatsApp Channel