India vs Qatar : भारत बनाम कतर मुकाबले में भारत को मिली 3 – 0 से हार

भारत बनाम कतर : क्रिकेट वर्ल्ड कप के समापन होने के साथ ही भारत के सर से क्रिकेट का खुमार उतर चुका है। भारत में अब फुटबॉल को भी एक अच्छे खेल के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में भारत बनाम कतर का मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को कतर के हाथों 3 – 0 से हार झेलनी पड़ी। आपको बता दे कि भारत ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के पहले मुकाबले में कुवैत को 0 – 1 से हरा दिया था। आईए एक नजर डालते हैं भारत बनाम कतर मुकाबले की हाइलाइट्स पर।

फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में भारत को मिली हार

मंगलवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत बनाम कतर के इस मुकाबले में भारत को 3 – 0 से हार का सामना करना पड़ा। भारत में इससे पहले कुवैत को 0 – 1 से हराया था। इस मुकाबले का पहला गोल कतर के खिलाड़ी ने चौथे मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद कतर ने 47वें और 86वें मिनट में और दो गोल किए। कतर की ओर से पहले गोल मुस्तफा मेशल ने किया। इनके अलावा अलमेज अली और यूसुफ अदुरिसाग ने भी कतर के लिए गोल दागे। इस मुकाबले में भारत को भी कुछ मौके मिले जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे तरीके से भुना नहीं पाया।

भारत के कप्तान सुनील छेत्री भी इस मुकाबले में रंग में नहीं दिखे।  इससे पहले 2019 फीफा क्वालीफायर में भारत ने कतर से 0 – 0 से ड्रॉ खेल कर पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया था। भारत अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अगले साल मार्च में खेलेगी।

वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय टीम से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत बनाम कतर हाइलाइट्स

  • फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में भारत बनाम कतर का मुकाबला खेला गया।
  • यह भारत का क्वालीफायर में दूसरा मुकाबला था।
  • इस मुकाबले में भारत को कतर के हाथों 3 – 0 से हार झेलनी पड़ी।
  • कतर के खिलाड़ियों ने चौथे, 47वें और 86वें मिनट में गोल किया।
  • भारत ने इससे पहले कुवैत को 1 – 0 से हरा दिया था।
  • भारत क्वालीफायर का अगला मुकाबला 21 मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आए।

FAQs : वर्ल्ड कप क्वालीफायर

फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में भारत कितने मुकाबले खेलेगा?

3

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत बनाम कतर के मुकाबले में किसकी जीत हुई?

कतर की

भारत क्वालीफायर में अगला मुकाबला किसके खिलाफ खेलेगा?

अफगानिस्ता के खिलाफ

Join WhatsApp Channel