नहीं रहे भारत के “बिग बुल” कहे जाने वाले राकेश झुनझुना वाला, 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, मुंबई में ली अंतिम सांसे

आपने शेयर मार्किट के बारे में बहुत सुना होगा। और शेयर मार्केट में आते उतार चढाव से भी वाकिफ होंगे। हालाँकि शेयर मार्किट के बारे में एक कहावत जो बहुत बार कही जाती है, कि जो इसके लिए रिस्क लेने के लिए राजी है, वही शेयर मार्किट में पैसा निवेश करे। क्योकि शेयर मार्किट में बहुत ज्यादा अनुभवी और सलाह के साथ काम करने की आवश्यकता होती है। और ऐसे में बहुत से ऐसे दिग्गज हुए है। जिन्होंने बिना डरे पुरे साहस के साथ इसमें कार्य करते है।और एक अनोखी छाप छोड़ जाते है। उनके द्वारा किये गए कार्य भी बहुत काम के होते है , और हम आज ऐसे ही एक जिग्गज शेयर मार्किट के खिलाफी के बारे में बात करने जा रहे है, जिनकी आज पुरे देश में जो चर्चा है। उनका नाम है, राकेश झुनझुना। जिन्होंने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। और उन्होंने मुंबई के क्रैंडी हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली है। और उनके यूँ अचानक से चले जाने से पुरे देश में दुःख का माहौल है। वो पीछे छोड़ गए बिज़नेस के वो दाव पेंच। जिसे अपनाकर वो बन गए इस देश के शेयर मार्किट के “बिग बुल” उन्हें देश का बिग बुल कहा जाता है। वो अपने परिवार को अपने पीछे रोता हुआ छोड़ गए है।

राकेश जी बहुत समय से बीमार चल रहे थे।
राकेश जी बहुत समय से बीमार चल रहे थे।

बहुत समय से चल रहे थे बीमार

बता दे कि, राकेश जी बहुत समय से बीमार चल रहे थे। और उन्होंने अपने अब तक के बिज़नेस के बहुत से उतार चढ़ाव देखे है। और वो हर युवा के लिए एक अनोखी प्रेरणा है। और एक अनोखी छाप छोड़कर चले गए है। दरअसल बहुत समय से उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नही चल रहा था। और उनकी दोनों किड्नीयो में कुछ समस्या थी। जिसके कारण वो मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में पिछले कुछ समय से भर्ती थे। डॉक्टर्स के अनुसार उनका लगातार डायलिसिस चल रहा था। इसके अलावा उनका शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा था।और भी कई बीमारियों का शिकार थे।

बाणगंगा शमशान पर हुआ देर रात अन्तिम स्नस्कार
बाणगंगा शमशान पर हुआ देर रात अन्तिम स्नस्कार

इसे भी अवश्य पढ़े:-पत्थर ईंटे ढोकर, पैसे कमाकर पढ़ाया था बेटे को, बेटे ने आईएएस बनकर बढ़ायी इज़्ज़त, कभी सोकर भी गुज़री थी रातें

राकेश झुनझुना वाला बाणगंगा शमशान पर हुआ देर रात अन्तिम स्नस्कार

बीते रविवार को राकेश झुनझुना वाला ने मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। और उन्हें दोस्तो ने मृत घोषित किया। जिसके बाद उनका देर रात को रविवार को ही बाणगंगा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार की विधि होती है।

राकेश झुनझुना इस देश के शेयर मार्किट के "बिग बुल" उन्हें देश का बिग बुल कहा जाता है।
राकेश झुनझुना इस देश के शेयर मार्किट के “बिग बुल” उन्हें देश का बिग बुल कहा जाता है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-गरीब परिवार के इस लाल ने किया कमाल, एक कमाल के आईडिया से पा ली फेसबुक में नौकरी, 18 करोड़ का मिला है पैकैज लंदन में है 

इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel