पापा का चालान भरना था, तो माँ ने दे दिया मंगलसूत्र, कहा इसे बेचकर दे देना चालान का पैसा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, कि चौंक जाएंगे आप

दोस्तों आज हम जिस विशेष लेख की बात करने आये है। वह बहुत ही विशेष है क्योकि आज हम बात करेंगे एक ऑटो ड्राइवर की। जिन्होंने अपनी पिता का ऑटो का चालान भरने के लिए अपनी माँ का मंगलसूत्र लेकर ही आ गया था। लेकिन RTO ऑफिस में कुछ ऐसा हुआ कि, जानकर हैरान रह रह जायेंगे। क्योकि ये वाकई में ही हैरानी भरा है। और अनोखा है। क्योकि RTO ऑफिस में जब ये युवक मंगलसूत्र लेकर गया था। लेकिन RTO अधिकारी होते हुए भी अपनी खुद की जेब से ही उनका चालान भर दिया था। बल्कि उस युवक को ये वादा भी किया है कि, वो उसकी पढ़ाई की भी जिम्मेदारी लेते है। और ये बात भी बहुत ध्यान देने वाली है, कि इस अधिकारी ने इस तरह का काम किया हो। आईए जानते है की, क्या था पूरा मामला ?

उत्तरप्रदेश के माहागंज का ये मामला
उत्तरप्रदेश के माहागंज का ये मामला

उत्तरप्रदेश के माहागंज का ये मामला

बता दे, कि ये अनोखा मामला उत्तरप्रदेश के माहागंज का बतया जा रहा है। जहाँ पर एक ऑटो ड्राइवर पर एक चालान लगा गया था। जो कि लगभग 24500 का था। जिसे भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। जिसे भरने के लिए उस ऑटो ड्राइवर के पास पैसे नहीं थे। और फिर उसका बेटा घर से अपनी माँ का मंगलसूत्र लेकर चला आया था। जिसे देखकर RTO अधिकारी भी स्तब्ध रह गए थे , और खुद ही एक ऐसा फैसला लिया था , कि आप भी हैरान रह जायेंगे।

मंगलसूत्र और बहन के गहने लेकर पंहुचा ऑफिस
मंगलसूत्र और बहन के गहने लेकर पंहुचा ऑफिस

इसे भी अवश्य पढ़े:-आईएएस सुमिता मिश्रा का एक और ट्वीट हुआ वायरल, कहा छुट्टी लेने के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है, झलक गया दर्द

मंगलसूत्र और बहन के गहने लेकर पंहुचा RTO ऑफिस

उत्तर उत्तरप्रदेश के माहागंज के इलाके में एक गरीब ऑटो ड्राइवर का चालान कट गया था। जिसे भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। और फिर उस ऑटो वाले की पत्नी ने अपना मंगलसूत्र और बेटी का गहने बेचने के लिए RTO ऑफिस लेकर अपने बेटे को भेजा था ,और फिर क्या था। बेटा पहुंच गया गहने लेकर RTO ऑफिस में। और ये सब देखकर अधिकारी ने न सिर्फ खुद की जेब से चालान भर दिया था। बल्कि उस युवक की पढ़ाई का भी वादा किया है।

अधिकारी ने न सिर्फ खुद की जेब से चालान भर दिया था। बल्कि उस युवक की पढ़ाई का भी वादा किया है।
अधिकारी ने न सिर्फ खुद की जेब से चालान भर दिया था। बल्कि उस युवक की पढ़ाई का भी वादा किया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-चालान भरने के पैसे नहीं थे, तो उठा लाया बेटे का गुल्लक,भावुक हो गया पोलिसवाला, तो खुद ही भर दिया इस गरीब का चालान

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel