सयानी गुप्ता ने पहना ट्रांसपेरेंट दुपट्टा डीपनेक चोली को ढकने के लिए , ट्रोलर्स बोले- ‘इसका क्या फायदा ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता  अभी हाल में ही फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शादी के प्रीवेडिंग शूट पर दिखाईं दीं। कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी सयानी गुप्ता का पार्टी वियर देखकर फैंस से लेकर ट्रोलर्स तक हर कोई हैरान है। सयानी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ही स्टनिंग नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर सयानी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की प्रीवेडिंग पार्टी पहुंची सयानी काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही थीं। सयानी ने इस पार्टी के लिए काले रंग के लहंगे को चुना था। जिसके साथ छोटे से स्ट्रैपी स्लीव वाले गहरे गले के ब्लाउज को पेयर किया गया था। वहीं इस लहंगे और काफी ग्लैमरस ब्लाउज के साथ बिल्कुल झीने फैब्रिक से तैयार दुपट्टे को सयानी ने लिया था।

सयानी गुप्ता ने छोटी चोली पहनकर मचाया बवाल
सयानी गुप्ता ने छोटी चोली पहनकर मचाया बवाल

इसे भी पढ़े :- जल्द ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर में दोबारा से गुंजने वाली बच्चे की किलकारी

सयानी ने छोटी चोली पहनकर मचाया बवाल

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अपने फैंस के लिए निजी और प्रोफेशनल पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के 754K फॉलोवर्स है।

सयानी ने काले रंग के लहंगे के साथ मिनिमम ज्वैलरी को चुना
सयानी ने काले रंग के लहंगे के साथ मिनिमम ज्वैलरी को चुना

सयानी ने काले रंग के लहंगे के साथ मिनिमम ज्वैलरी को चुना था। जो पूरा फोकस लहंगे पर कर रहा था। माथे पर बिंदी और छोटे बालों में ये हसीना प्री वेडिंग पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।लहंगे और ब्लाउज पर पूरा शिमर का वर्क था। वहीं लहंगे पर लगा टैसल इसको और भी ज्यादा खास बना रहा था। सयानी ने ब्लैक शिमरी लहंगे के साथ डार्क लिप कलर को चुना है। मरून लिपस्टिक के साथ विंग्ड आईलाइनर और पिंक ब्लश चिक्स खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

सयानी ने ब्लैक शिमरी लहंगे के साथ डार्क लिप कलर को चुना
सयानी ने ब्लैक शिमरी लहंगे के साथ डार्क लिप कलर को चुना

इसे भी पढ़े :- जल्द ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर में दोबारा से गुंजने वाली बच्चे की किलकारी

ट्रांसपेरेंट दुपट्टा, ट्रोलर्स बोले- ‘इसका क्या फायदा रहा’

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की प्रीवेडिंग पार्टी में सयानी गुप्ता काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।शिमरी ब्लैक लहंगे में झीने फैब्रिक के दुपट्टे के साथ सयानी ने काफी हॉट पोज दिए, जिन्हें देखकर फैंस बेताब हो रहे हैं।डीपनेक चोली के साथ सयानी गुप्ता अपना क्लीवेज जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

सयानी गुप्ता ने छोटी चो'ली पहना दिखा दिया ऊ'पर-नि'चे सब कुछ! फैन्स के छुड़ा  दिए प'सी'ने! -

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता  ने मरून कलर की लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर के साथ पिंक ब्लश चिक्स का मेकअप कैरी कर रखा है।काले रंग के लहंगे के साथ सयानी गुप्ता ने मिनिमम ज्वैलरी को चुना, जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा है।सयानी गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आती हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy.com  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel