‘बवाल’ फिल्म में जान्हवी कपूर का ग्रीन साड़ी में दिखा बेहद ही खूबसूरत लुक और उनकी सादगी को देख फैन्स हुए इम्प्रेस

बॉलीवुड की एक्टर्स जान्हवी कपूर आजकल अपनी नई फिल्म बवाल को लेकर सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसमे उनके साथ को एक्टर वरुण धवन अपोजिट नजर आएंगे। आजकल दोनों सेलिब्रेटी अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है।अपने फिल्म को लेकर दोनों काफी व्यस्त चल रहे है। एक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते ही अपनी ददेशी लुक की वजह से फेमस हो रही है। अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इवेंट में एक्टर्स ने पेरेट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी नजर आयी। जिसमे एक्टर्स बला की खूबसूरत दिख रही थी और फेन्स उन्हें इस लुक में देख बड़े आकर्षित हुए।उनका ये लुक सोशल मिडिया पर जमकर वारयल हो रहा है। और खूब तारीफ भी हो रही है।बवाल फिल्म में भी वरुण और जान्हवी कपूर की कैमस्ट्री जमकर दिखी दे रही है

बवाल फिल्म में जान्हवी कपूर का ग्रीन साड़ी में
‘बवाल ‘फिल्म में जान्हवी कपूर का ग्रीन साड़ी में

इसे भी पढ़े :- अमीषा पटेल ने उड़ाया था मजाक बिपाशा के जिस्म का अब18 साल बाद एक्टेस ने मुँह तोड़ जवाब दिया ऐसा कि ?

बवाल फिल्म में जान्हवी कपूर का ग्रीन साड़ी में

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए जान्हवी ने पैरट ग्रीन साड़ी और रॉयल ब्लू ब्लाउज में खुद को स्टाइल किया। एक्ट्रेस का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है

फेन्स बोले 'बवाल' फिल्म की हीरोइन बवाल
फेन्स बोले ‘बवाल’ फिल्म की हीरोइन बवाल

और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।उनकी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम में काफी वारयल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

उनकी ऐसी सादगी देख फेन्स बोले ‘बवाल’ फिल्म की हीरोइन बवाल लग रही है।

बवाल को लेकर सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनी
बवाल को लेकर सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनी

इसे भी पढ़े :- सेल्फी लेने आए फैन का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक और कपिल शर्मा ने तुरंत हंसते हुए कहा, ‘तुम्हारा कैमरा तो चल नहीं रहा यूजर बोले कपिल में एटीट्यूड …..

उनकी सादगी को देख फैन्स हुए इम्प्रेस

उन्होंने ग्रीन साड़ी के संग ब्लू रंग का ब्लॉउज केरी किया हु एक्ट्रेस ने बवाल लुक अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कैरी किया।

उनकी सादगी को देख फैन्स हुए इम्प्रेस
उनकी सादगी को देख फैन्स हुए इम्प्रेस

उन्होंने पैरट ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी पहनी हुई है, जिस पर एक बारीक एम्बेलिश्ड बॉर्डर है।’बवाल’ फिल्म में भी वरुण और जान्हवी कपूर की कैमस्ट्री जमकर दिखी दे रही है

वरुण और जान्हवी कपूर की कैमस्ट्री जमकर दिखी
वरुण और जान्हवी कपूर की कैमस्ट्री जमकर दिखी

एक्टर्स बला की खूबसूरत दिख रही थी और फेन्स उन्हें इस लुक में देख बड़े आकर्षित हुए।उनका ये लुक सोशल मिडिया पर जमकर वारयल हो रहा है।

अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इवेंट
अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इवेंट

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से  जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel