ईशा अंबानी के बच्चों की पहली तस्वीर आयी सामने,नानी नीता अंबानी की खुशी देखने लायक

नवंबर में ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया को जन्म दिया था। इसके बाद यह पहली बार है जब ईशा घर आई हैं। बेटी के आने की खुशी में अंबानी अंबानी परिवार ने भव्य फंक्शन का आयोजन किया है। एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी अपने नाती-नातिन को बाहों में लिए दिख रही हैं।ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई आ चुकी हैं और परिवार ने उनका आलीशान स्वागत किया है। मुकेश और नीता अंबानी, बेटी और नाती-नातिन को लेने के लिए पहुंचे थे।अब उन दोनों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ईशा अंबानी के दोनों बच्चों की पहली झलक देखने मिल रही है।फैंस इस वीडियो के सामने आने के के बाद झूम उठे हैं।मुकेश और नीता अंबानी बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।यहां नीता को एक बच्चे को बाहों में लिए देखा गया।वहीं दूसरा बच्चा ईशा अंबानी की बाहों में था।नातिन/नाती को बाहों में पकड़े नीता अंबानी की खुशी देखने लायक है।

ईशा अंबानी के बच्चों की पहली तस्वीर आयी सामने
ईशा अंबानी के बच्चों की पहली तस्वीर आयी सामने

इसे भी पढ़े :- अंबानी खानदान की बहू को तीन बार प्यार में मिला धोखा वो भी 15 साल बड़े राजेश खन्ना के प्यार में टीना मुनीम को

ईशा अंबानी के बच्चों की पहली तस्वीर आयी सामने

ईशा अंबानी जल्द ही अमेरिका के लॉस एंजलिस से मुंबई लौट रही हैं। नवंबर में उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया को जन्म दिया था इसके बाद यह पहली बार है जब ईशा घर आई हैं।बेटी के आने की खुशी में अंबानी परिवार ने भव्य फंक्शन का आयोजन किया है। सामने आए वीडियो में नीता अंबानी को अपने नाती/नातिन को बाहों में लिए देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

मुकेश और नीता अंबानी बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।यहां नीता को एक बच्चे को बाहों में लिए देखा गया।वहीं दूसरा बच्चा ईशा अंबानी की बाहों में था।नातिन/नाती को बाहों में पकड़े नीता अंबानी की खुशी देखने लायक है।

नानी नीता अंबानी की खुशी देखने लायक
नानी नीता अंबानी की खुशी देखने लायक

वो पैपराजी को लगातार थैंक यू कह रही हैं।परिवार को बच्चों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना होते देखा जा सकता है।सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों बच्चों की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं।

इसे भी पढ़े :- दीपिका कक्कड़ का बेबी बंप छिपाने के बाद भी दिख गया तो फैंस बोले- प्रेग्नेंसी का ग्लो ?

नानी नीता अंबानी की खुशी देखने लायक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है।यहां बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य फंक्शन आयोजित किया गया है।

ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की
ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की

अन्य जगहों से आया स्पेशल प्रसाद इस भव्य फंक्शन में परोसा जाएगा।ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की हैं। इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं।ताकि बच्चे नेचुरल सनलाइट ले सकें।

सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों बच्चों की क्यूटनेस पर फिदा हो गए
सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों बच्चों की क्यूटनेस पर फिदा हो गए

नर्सरी में रखा सारा फर्नीचर लोरो पियाना, हरमीस और डिओर जैसे बड़े ब्रांड्स से कस्टम मेड है। ईशा के बच्चों को वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइन ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना, गूची और लोरो पियाना के कपड़े पहनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, उन्हें बीएमडब्लू की एक्सक्लूसिव डिजाइनर कार सीट्स में बैठाया जाएगा।

परिवार को बच्चों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना होते देखा जा सकता
परिवार को बच्चों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना होते देखा जा सकता

साथ ही बच्चों का ख्याल रखने के लिए 8 ट्रेन की हुईं नैनी यूएसए से मुंबई आई हैं।ये सभी ईशा और बच्चों के साथ भारत में ही रहेंगी।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel