SBI PO Salary : जानिये एसबीआई के प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

SBI PO Salary : भारतीय स्टेट बैंक  प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए एक लोकप्रिय और आकर्षक नौकरी है। एसबीआई पीओ के लिए शुरुवाती सैलरी 52,000 से 55000 रुपए तक होती है , जिसके मूल वेतन 41,960 शमिल है। हालांकि सैलरी के साथ एसबीआई पीओ को मूल वेतन के साथ लीज रेंटल , एचआरए, डियरनेस एलाउंस, मेडीकल एलाउंस, सिटी कमेंसेटर और भी अधिक एलाउंस दिए जाते है। 

SBI PO Salary : विवरण

ऑर्गेनाइजेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एग्जाम नेम SBI PO Exam 2023
पद प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
पदों की संख्या 2000
बेसिक पे 41,960
ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in

SBI PO Salary 2023 

एसबीआई पीओ बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक ड्रीम जॉब है क्योंकि यह पद करियर की ग्रोथ के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है , हालांकि साथ ही साथ एक शानदार वेतन पैकेज भी प्रदान करता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI PO Notification 2023 जारी कर दिया है । उम्मीदवार 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। एसबीआई पीओ को मूल वेतन 41,960 रुपए दिया जाता है। 

SBI PO Salary Allowances 2023 

एसबीआई पीओ को एक अच्छी सैलरी के साथ साथ भत्ते भी दिए जाते है। 

  • डियरनेस एलाउंस भारत सरकार द्वारा तय की जाती है और प्रतिवर्ष अपडेट की जाती है। यह बेस सैलरी के एक प्रतिशत के रूप में मिलता है। 
  • शहर प्रतिपूरक भत्ता 3 से 4% स्थान के आधार पर। 
  • HRA आपके निवास के स्थान के हिसाब से अलग-अलग होता है, लेकिन यह आपकी बेस सैलरी का एक मानक हिस्सा होता है। 
  • ट्रैवलिंग एलाउंस भी दिया जाता है । 
  • मेडिकल एलाउंस
  • एंटरटेनमेंट,  टेलीफोन एलाउंस और भी अन्य भत्ते दिए जाते है। 

SBI PO Bharti 2023

SBI PO Career Growth

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा और प्रमुख बैंक है। एसबीआई वर्कर्स की पोजिशन ग्रोथ के लिए प्रमोशन एग्जाम आयोजित करता है। इस प्रकार यह नौकरी करियर ग्रोथ प्रदान करती है। एक उमीदवार को दो साल तक प्रोबेशन पीरियड में काम करना होता है उसके बाद प्रमोशन पद इस प्रकार होते है। 

  • एसबीआई पीओ प्रोमोशन
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • डेप्युटी मैनेजर
  • मैनेजर
  • चीफ मैनेजर
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर 
  • डेप्युटी जनरल मैनेजर 
  • चीफ जनरल मैनेजर
  • डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर

समापन : एसबीआई लोगो की ड्रीम जॉब होती है , क्योंकि यह बैंक सरकार के अधीन होता है और इसके लिए नौकरियां स्थिर होती हैं। एसबीआई में करियर की दिशा के कई मौके होते हैं। एसबीआई कर्मचारियों को बेनिफिट्स जैसे कि मेडिकल भत्ता, पेंशन, छुट्टियाँ, और और कई अन्य लाभ प्रदान करता है। हालंकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बहुत अच्छा मौका दिया है, SBI PO Bharti 2023 के 2000 पद की भर्ती निकाली है। 

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachaarbuddy को विजिट करें|

SBI PO Salary : FAQs

SBI PO की सैलरी क्या होती है? 

बेसिक पे  रु 41,960 

SBI PO की सैलरी के अलावा कौन-कौन से एलाउंस मिलते हैं?

हाउस रेंट एलाउंस (HRA), डियरनेस एलाउंस (DA), और विशेष भत्ता भी मिलते हैं, जो उनकी कुल सैलरी को बढ़ाते हैं। 

SBI PO 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ? 

27 सितंबर 2023 

कब होगी SBI PO 2023 की प्रिमलिम्स परीक्षा ? 

नवंबर 2023 

Join WhatsApp Channel