IBPS Clerk Admit Card : खत्म हुआ इंतज़ार आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 हुआ रिलीज़

आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड : खत्म हुआउ म्मीदवारों का इंतज़ार, आखिरकार IBPS (Istitution of Banking Personal Selection) नें, 16 August 2023 को कर दिया है ऐडमिट कार्ड जारी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क 2023 के लिए 28 july या उससे पहले आवेदन किया है, ऐसे उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ी खबर है। क्युकिं उनका ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है । अब उम्मीदवार इसे download कर परिक्षा की तैयारी सकते है। IBPS बैंको मे पहले 4045 भर्ती करते थे मगर अब 4545 भर्ती की जाएगी। इस परिक्षा के माध्यम से सभी उम्मीदवारो को यह अवसर प्राप्त होगा। वही सभी उम्मीदवार ऐडमिट कार्ड आने से खुश है, मगर साथ ही उनके दिलों मे परिक्षा की घबराहट भी है। क्युकि अब उन्हें कुछ दिनों में ही परिक्षा का सामना करना होगा।

कब हुआ आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड जारी

16 august, 2023, को IBPS ने जारी किया है IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड। पिछले कुछ दिनों से IBPS के सभी उम्मीदवार अपने admit card का बेसबरी से इन्तजार कर रहे थें। उनका इन्तजार खत्म करते हुए आखिरकार IBPS ने कर दिया है कार्ड जारी। अब जबकि, क्लर्क एडमिट कार्ड out हो गया है तो हर उम्मीदवार यही सोच रहा है कि कैसे करे इसे Download। हम आपको बता दें कि इसे आप सीधे IBPS कि official website ibps.in से आसानी से download कर सकते है। IBPS क्लर्क की परिक्षा August से  September तक निर्धारित है। परिक्षा का सही समय और तारीख आप सभी को अपने एडमिट कार्ड के माध्यम से पता लग जाएगा।

डीआरडीओ एडीए भर्ती 2023

क्या है आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड का महत्व ?

IBPS क्लर्क  एड‌मिट कार्ड 16. Aug 2023 को जारी कर दिया गया है। यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ – है जो आपकी परिक्षा में बैठने की पुष्टी करता है। इसके बिना आप परिक्षा मे प्रवेश नहीं कर सकते। पहले इसकी 4045 vacancies थी मगर इस साल 2023 में इसे बढ़ाकर 4545 कर दिया गया।

निरीक्षण
वर्ग प्रवेश पत्र
पूर्व रिक्ति 4045
 वर्तमान रिक्ति 4545

IBPS परिक्षा देने से पहले याद रखें ये बातें।

  • अगर आपने परीक्षा के लिए बेसबरी से इंतजार किया है तो इसके बारे में  कुछ बतें, आप जरूर याद रखें।
  • सबसे पहले तो ये बहुत ज़रूरी है कि सही समय पर परीक्षा देने के लिए जाए।
  • समय से 15-20 पहले ही वहा पहोच जाए ताकी आप सही समय पर वहा मौजूद हो।
  • एडमिट कार्ड को अपने साथ रखना ना भूलें क्योंकि ये आपके लिए आपके परीक्षा का टिकट है।
  • इसके बिना आप परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकते।
  • अपने साथ एक वैलिड आईडी जरूर रखें जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, या पासपोर्ट।
  • अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाए क्योंकि किसी भी समय में इन सब की ज़रूरत पर ससकती है।
  • खुदको पूरी तरह सुरक्षित रखे और सैनिटाइजर या मास्क ले जाना ना भूले।
  • अपने आप को पैनिक ना होने दे और संयम के साथ परीक्षा दे।
  • बतायें जेन वाले सभी निर्देशों को अच्छे से सुने और उसपर अमल करें।
  • अपने आप को सकारात्मक राखे और अपने पेपर को एक बार जरूर चेक करें।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको IBPS Clerk admit card के बारे मे जानकारी देने की कोशिश की है। इसे पढ़ने के लिए  धन्यवाद। हमारे और भी आर्टिकल पढें www.samaacharbuddy.com पर।

FAQs : आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड

IBPS clerk admit card कब आउट होगा?

IBPS clerk admit card 16 अगस्त 2023 को आउट हो गया है।

IBPS क्लर्क प्रीमिल्स की परीक्षा कब है?

अभी तक आई खबर के हिसाब से ये परीक्षा 26, 27 अगस्त, 2 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

2023 से पहले कितनी थी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती?

2023 से पहले 4045 की होती थी भर्ती।

2023 में कितनी हुई भर्ती?

2023 में आईबीपीएस ने 4545 की भर्ती।

Join WhatsApp Channel