एक मंदिर ऐसा भी हे जहां पर सर के बल खड़ी हे हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति??

देश विदेश में ऐसे कई तीर्थ हैं जो भक्तों की आस्था का केंद्र होने के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी खूबियो से आकर्षित करते हैं। ऐसे ही स्थानों में हनुमान जी के भी कुछ मंदिर हैं (हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति), जो अपनी अद्भुत आलौकिकता के लिए जाने जाते हैं। जिनमे कुछ में माना जाता हे कि स्वयंभू मूर्तियां हैं वहाँ पर और इन्हीं में ही एक ऐसा भी मंदिर हे जाना पर मूर्ती सर के बल खड़ी हे। जिस कारण इसकी विशेषता और भी अधिक हो जाती हे जो यहां आगंतुकों की मुराद पूरी करने के साथ ही विशेष आकर्षण का केंद्र भी हे ।

उल्टे सर की पौराणिक मान्यता

उल्टे सर की पौराणिक मान्यता
उल्टे सर की पौराणिक मान्यता

यह मंदिर इंदौर में हे जो माना जाता हे कि रामायण काल से इनके तार जुड़े हैं जिसमे हनुमान जी की उलटे मुँह वाली मूर्ती हे जो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अहिरावण भगवान् राम की सेना में उनका ही वेश बनाकर छल से भर्ती हो गया और फिर जासूसी करते हुए जब रात के समय राम और लक्ष्मण सोयी हुई अवस्था में हे तो अहिरावण ने मौका पाकर दोनों को मूर्छित कर दिया जिसकी भनक राम जी की सेना और हनुमान जी को जब लगी तो जल्दबाजी में हनुमान जी ने पाताललोक का गमन किया और बड़ी होशियारी पूर्वक अहिरावण से युद्ध कर वापस लाते हैं। (हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति) इस घटना के होते समय पाताल जाते हुए दृश्य हनुमान जी की प्रतिमा होने से इस प्रतिमा का रहस्य यह हे कि यह खुद में अपनी तरह की एक ही मूर्ति हे जो स्वयंभू हे।

इसे भी देखे-: इस साल होली का रंग कुछ वजहों से ख़ास हे जिसपर ग्रह स्थति के मुताबिक़

मंदिर की आलौकिकता

हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति
हनुमान जी की अद्भुत मूर्ति

मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति हनुमान जी की यहां पर नित्य पूजा करता हे उसकी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर में हनुमान जी के आराध्य राम लक्ष्मण वगैरह अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी हैं जिनकी भी हनुमान जी के साथ ही पूजा होती हे यहां कई प्रकार के धार्मिक मान्यताओं से हुए वृक्ष भी हैं जो भक्तों आस्था के केंद्र हैं। इनमे पीपल ,तुलसी, पारिजात बरगद जैसे बेस कीमती वृक्ष हैं जो देवी देवताओं के साथ ही पूजे जाते हैं ।

यहां जाने वाले श्रद्दालुओं पर विशेष कृपा

इंदौर के सांवरे नाम की जगह पर यह मनुमान जी का मंदिर हे यहां मूर्ती में सिन्दूर काफी मात्रा में चढ़ाई जाती हे जिसे लेकर मान्यता हे कि ऐसा करने अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हे। ओर हनुमान जी की कृपा बरसती हे हनुमान जी का यह मंदिर देश विदेश में यहां से जुडी हुई रामायण काल की कहानी को और भी पुख्ता तब करदेती हे जब लोगों ने भी हनुमान जी की कृपा के किस्से शेयर किये और बताया कि उनके जीवन में हनुमान जी ने कैसे प्राप्त हुई जब वे इस मंदिर में आये। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel