Happy Janmashtami Wishes 2023 : कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर भेजें ये शायरी मैसेज बधाई, अपने रिलेटिव्स को

कृष्णजन्माष्टमी : हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले लोगों ने भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) बड़े उत्साह से मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष 6 सितंबर को मनाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण के छोटे-बड़े सभी मंदिर सजाए जाते हैं। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई लोग उपवास या व्रत रखते हैं, लेकिन वे केवल मध्यरात्रि के बाद विधि-विधान के अनुसार इसे खोलते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी को कई नामों से भी पुकारा जाता है, जैसे गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्री कृषाण जयंती और श्रीजी जयंती। यदि आपको कर्षण जयंती के लिए शायरियों की तलाश है टों आप नीचे दी गई शायरियों को पढ़ें।

कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर भेजें ये शायरी मैसेज बधाई

कृष्ण की लीला अपरंपरा है,
शरण में उसकी हर एक खुशाल है!
छोटा बड़ा वो कभी ना देखे
मेरे कन्हैया को तो सब से प्यार है !!

कृष्णजन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

रूप बड़ा ही प्यारा है,
चेहरा बड़ा ही निराला है!
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कान्हा के पास उसका हाल है !!

कृष्णजन्माष्टमी शुभकामनाएँ

यशोदा के घर लल्ला माखन चोर आयो रे,
शुभ घड़ी देखो आई गोकुल में खुशियां छायो रे!
कृष्ण जन्मा है,
नंद फूले न समायो रे!!

ये है कृष्ण जन्माष्टमी के बॉलीवुड सॉन्ग्स जिनपर कर सकते है डांस

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हार्दिक शुभकामनाएँ

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आयो,
आप खुशी के दीपक जलाओं,
कठिनाई से आंख चुराओ!!

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हार्दिक शुभकामनाएँ

जिसने चुराकर माखन खाया,
बंसी बजाकर नचाया!
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ,
जिसने प्रेम का पाठ सबको पढ़ाया!!

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हार्दिक शुभकामनाएँ

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे samacharbuddy.com पेज से जुड़े रहे और आर्टिकल पसंद आने पर टेलीग्राम या फेसबुक पर शेयर करना न भूले। 

Join WhatsApp Channel