श्रद्धालु पंजे से छुआए नंदी की पैर, पालतू डॉग को लेकर केदारनाथ धाम पंहुचा अब होगी कार्यवाही

युवक ने नवाब के पंजों से केदारनाथ के नंदी के पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी कि युवक लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अब मंदिर की समिति ने युवक के खिलाफ केस दर्ज़ कराया है।चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम, हिन्दू आस्था का एक बड़ा केंद्र है। कहा जाता है कि केदारनाथ मंदिर जहां केदार बाबा विराजमान हैं उसे पांडवों ने बनवाया था। उन्हीं पांडवों के बारे में एक कथा और प्रचलित है। कहा जाता है कि पांडव जब स्वर्ग की यात्रा पर निकले थे तब उनके साथ एक कुत्ता भी था। जो धर्मराज युधिष्ठर की सत्यता का प्रतीक माना गया।धर्मराज युधिष्ठिर उस स्वामी भक्त कुत्ते से इतना प्रेम करते थे कि उसको अपने साथ स्वर्ग लेकर जाने पर अड़ गए थे। लेकिन अब कलयुग में पांडवों द्वारा बनवाए गए उसी केदारनाथ मंदिर में एक कुत्ते के जाने पर बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं, जिसके साथ बह कुत्ता मंदिर गया उस ब्यक्ति पर FIR दर्ज कर कार्यबाही की बात कही जा रही है।

नवाब त्यागी है नाम, एक लाख रुपये में खरीदा था
नवाब त्यागी है नाम, एक लाख रुपये में खरीदा था

इसे भी पढ़े :-कार्तिक पूर्णिमा के दिन करने चाहिए ये खास उपाय जिससे आपके घर पर बनी रहेगी सुख सृमद्धि 

अपने डॉग को केदारनाथ ले गया था शख्स!

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक नोएडा का सख्स अपने पालतू हस्की को लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा दिखाई देता है। ये शख्स, अपने कुत्ते नवाब को लेकर चार धाम यात्रा में शामिल हुआ। इतना ही नहीं, शख्स ने नवाब के पंजों से केदारनाथ के नंदी के पैर भी छुआए। जिसके बाद इस सख्स और पालतू कुत्ते का वीडियो का सोशल मीडिया पर किसी आग की तरह फ़ैल गया।

अपने डॉग को केदारनाथ ले गया था शख्स!
अपने डॉग को केदारनाथ ले गया था शख्स!

नवाब त्यागी है नाम, एक लाख रुपये में खरीदा था

आज तक की रिपोर्ट अनुसार, यह कुत्ता नोएडा में रहने वाली हिम्शी त्यागी का है। वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ उनके पति रोहन त्यागी उर्फ विकास भी दिखाई दे रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने बाला डॉगी हस्की ब्रीड का है, जो एक तरह की रशियन ब्रीड है। रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति डॉगी को बिलकुल अपने बेटे की तरह लाड-प्यार से रखता है, इसीलिए उसे इंसानो जैसा नाम ‘नवाब त्यागी’ दिया गया।

नवाब फिलहाल चार साल चार महीने का है। जिसे हिम्शी ने साल 2018 में बेंगलुरु से इम्पोर्ट कर मंगाया था। जिसमे उनके लगभग 1 लाख रूपये खर्च हो गए। जिसमें फ्लाइट का खर्च, कुत्ते की कीमत सब शामिल है। हिम्शी ने बताया कि टिकटॉक पर उसका वैरिफाइड पेज था। वहीं इंस्टाग्राम हुसकीइंडिआ पर भी उसके 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हिम्शी के मुताबिक उनका कुत्ता भारत में पैराग्लाइडिंग करने वाला पहला डॉग है। जिसके वीडियोज पहले से ही वायरल हैं।हिम्शी के अनुसार, उनका डॉगी “नवाब त्यागी” पिछले कई सालो से लगातार हमारे साथ अलग-अलग जगहों की यात्राएं कर चुका है। लोग शनिदेव और भैरव बाबा का रूप बता रहे थे

इसे भी पढ़े :- जीवन बदलना है तो गीता की इन बातों को अपनाएं जीवन में आएंगी ढेर सारी खुशियाँ

पंजे से नंदी के पैर छुए, पंडित ने कुत्ते के माथे पर तिलक लगाया

हिम्शी के मुताबिक, जैसा कि वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि नवाव मंदिर परिसर के बाहर मौजूद नंदी के दर्शन करके खुश था। उसने बंहा नंदी बाबा के चरण स्पर्श किये, जिसके बाद बंहा मौजूद पंडित ने ख़ुशी-खुशी नवाव के माथे पर तिलक लगाया! वंहा मौजूद हर सख्स नवाव की तारीफ ही कर रहा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग सवाल उठाने लगा गए। जो कि पूर्णतः गलत है।

पंजे से नंदी के पैर छुए, पंडित ने कुत्ते के माथे पर तिलक लगाया
पंजे से नंदी के पैर छुए, पंडित ने कुत्ते के माथे पर तिलक लगाया

केदारनाथ धाम बस इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला कटा हुआ है। जिसमे बहुत से लोगों ने आरोप लगाया, कि ये शख्स लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वंही कुछ लोग युवक के समर्थन में भी खड़े दिखाई दिए। लेकिन युवक के समर्थन से ज्यादा विरोधी नजर आये। नतीजन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel